फिल्मी दुनिया से खुद को दूर रखने वाली आमिर खान की बेटी इरा खान इस समय सुर्खियों में चल रही हैं. कुछ दिन पहले डिप्रेशन पर एक वीडियो बना खबरों में आने वालीं इरा खान ने अब एक चेतावनी दे डाली है. हाल ही में एक वीडियो के जरिए इरा ने बताया था कि वे डिप्रेशन का शिकार हैं. पिछले चार साल से वे इससे लड़ रही हैं. अब उनके उस कदम का स्वागत किया गया था. उन्हें बहादुर बताया गया था. लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में उन्हें उस वीडियो की वजह से ट्रोल भी होना पड़ गया.
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी पर दर्ज हुई एफआईआर, लगा बलात्कार-गर्भपात करवाने का आरोप
इरा खान की चेतावनी
सोशल मीडिया पर इरा खान के वीडियो पर कई तरह के भद्दे कमेंट देखने को मिले. उन कमेंट्स की वजह से अब इरा का गुस्सा फूट गया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही उन लोगों को चेतावनी दे डाली है जो उनके खिलाफ गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. चेतावनी देते हुए इरा खान ने लिखा है- मेरे मेंटल हेल्थ वाले वीडियोज पर अगर आप नफरत फैलाएंगे, या बेकार बोलेंगे, तो मैं आपके कमेंट को डिलीट कर दूंगी, अगर आप दोबारा करेंगे तो मैं आपको अपनी पोस्ट देखने ही नहीं दूंगी. इरा ने इस सिलसिले में इंस्टाग्राम पर एक पोल भी कर लिया था. उस पोल के नतीजे के मुताबिक 56 प्रतिशत लोग यहीं चाहते हैं इरा नफरत फैलाने वाले कमेंट को डिलीट कर दें.
वीडियो में क्या था?
मालूम हो कि इरा खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में विस्तार से बात की थी. उन्होंने कहा था- हेलो मैं डिप्रेस्ड हूं. पिछले चार साल से. मैं डॉक्टर को दिखा रही हूं. अभी इस समय बेहतर हूं. पिछले काफी टाइम से मैं मेंटल हेल्थ पर कुछ करना चाहती थीं. लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं. लेकिन अब इस वीडियो के जरिए इरा कह रही है कि वे सभी को अपनी जिंदगी की उस जर्नी पर ले जाने चाहती हैं जहां पर वे डिप्रेशन से वे एक जंग लड़ रही हैं. अब इरा के उसी वीडियो कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली थीं. उन्हें लोगों की तरफ से ट्रोल भी किया गया था. लेकिन अब उसी ट्रोलिंग पर मुंहतोड़ जवाब देते हुए इरा ने सभी की बोलती बंद कर दी है.
Leave a Reply