नई दिल्ली। जल्द ही बाजार में अब आपको ऊंटनी का दूध भी मिलने लगेगा। देश की मशहूर दूग्ध उप्ताद कंपनी अमूल बाजार में ऊंटनी का दूध पेश करने की तैयारी में है। उंटनी के दूध से बनी चॉकलेट को बाजार में लांच करने बाद अब अमूल ब्रैंड की मार्केटिंग करने वाले गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन बाजार में उंटनी के दूध को बेचने की तैयारी में है। फिलहाल ये दूध गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर और कच्छ में ही उपलब्ध होगा। बाद में इसे दिल्ली, मुंबई समेत अन्य शहरों में लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक ये दूध एक बोतल में होगा और इसका वजन 500 मिली लीटर होगा। वहीं इसका कीमत 50 रुपये होगा।ऊंटनी के दूध के फायदे…
बच्चों को कुपोषण से बचाता है और उनमें बौद्धिक क्षमता को तेजी से विकास करता है
ऊंटनी का दूध बहुत ही जल्दी पच जाता है
- शरीर को सुंदर और निरोगी बनाते
- इसमें शर्करा, प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट,सुगर, फाइबर ,लैक्टिक अम्ल, आयरन, मैग्निशियम, विटामिन ए , विटामिन ई , विटामिन बी 2, विटामिन सी , सोडियम, फास्फोरस ,पोटैशियम, जिंक, कॉपर, मैग्नीज जैसे बहुत सारे तत्व पाए जाते हैं
- इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जिससे हड्डियां मजबूत होती है
- इसमें लेक्टोफेरिन नामक तत्व पाए जाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी से भी लड़ने की क्षमता शरीर में तैयार होती है
- यह खून से टॉक्सिन्स दूर करता है और लिवर को साफ करता है
- पेट से जुड़ी समस्याओं में आराम पाने में सहायक
- वायरल संक्रमणों से लड़ने में मददगार
- इसमें अन्य पशुओं के दूध की तुलना में बहुत ज्यादा मात्रा में इंसुलिन होता है जो शरीर में प्रतिरोधक क्षमता तैयार करने में मददगार होता है
- नियमित इस्तेमाल करने से ब्लड सुगर से राहत मिलती है, इंफेक्शन रोकने में भी मददगार है
- इसमें एंटीबॉडी मौजूद होता है जो शरीर को संक्रामक रोगों से बचाता है
- गैस्ट्रिक कैंसर की घातक कोशिकाओं को रोकने में भी मदद करता है
- इसमें हैपेटाइटिस सी,एड्स,मधुमेह,अल्सर, ह्दय रोग, गैंगरीन ,किडनी संबंधी, बीमारियों से शरीर की बचाव की प्रतिरोधी क्षमता होती है
- इसमें अल्फा हाइड्रोक्सिल अम्ल पाया जाता है, जो कि त्वचा को निखारने का काम करता है।
Leave a Reply