मित्रता का फायदा उठा दिया अपहरण को अंजाम

पुलिस ने चंद घंटों में ही किया घटना का खुलासा, एक पकड़ा, तीन फरार

मथुरा। पुलिस ने अपहरण कर 5 लाख की फिरौती मांगने वाले शातिर अपराधियों को गिरफ्तार लिया। चंद घंटों में शातिर को
घटना का खुलासा पीडित परिजनों को राहत की सांस दी। वहीं अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
बता दें कि ग्राइंडर ऐप के माध्यम से अशोक विहार कॉलोनी थाना सदर बाजार निवासी अभिषेक चतुर्वेदी पुत्र विजय कुमार चतुर्वेदी की दोस्ती चंदू नामक युवक से हुई थी। 14 सितंबर की शाम चंदू ने मिलने के लिए शाम 6:30 बजे टैंक चौराहे पर अभिषेक चतुर्वेदी को बुलाया। वहां से चंदू अभिषेक चतुर्वेदी को अपने साथ बाइक पर बिठाकर अपने अन्य साथी सुरजीत के साथ हाईवे प्लाजा के पास सुनसान स्थान पर ले गया। उसके बाद चंदू और उसके अन्य साथियों ने अभिषेक चतुर्वेदी के परिवारजनों को अभिषेक के अपहरण की सूचना दी। फिरौती
के रूप में पांच लाख मांगे। रात्रि करीब 10:30 बजे अभिषेक की मां सदर थाने पहुंची। उसने अपने पुत्र के अपहरण की सूचना थाने में दी। उसने पुलिस को बताया कि फोन पर 5 लाख की फिरौती मांगी जा रही है। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि तत्काल दो टीमें गठित की। सर्विस लाइन टीम की मदद से अपहरणकर्ताओं का पीछा किया गया। पुलिस अपहरणकर्ताओं की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनके पीछे लगी हुई थी। शातिर बदमाश सेंट्रो कार से थाना बलदेव इलाके के पचावर की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को घेर लिया। उसके बाद अपहरणकर्ताओं ने अपने आपको फंसता देख गाड़ी को छोड़कर अभिषेक चतुर्वेदी को अपने साथ लेकर भागने लगे। काफी मशक्कत के बाद करीब रात्रि के 2:00 बजे पुलिस ने एक अपहरणकर्ता सचिन तोमर पुत्र रघुवीर सिंह निवासी अवेरनी थाना बलदेव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके अन्य 3 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पूछताछ के दौरान अपहरणकर्ता सचिन ने बताया कि उसके साथ सुरजीत पुत्र अतर सिंह निवासी श्रीनाथ पुरम कॉलोनी थाना हाईवे, वीरू उर्फ बीके और चंदू के साथ मिलकर हम चारों लोगों ने अभिषेक का अपहरण किया था। एसएसपी ने बताया कि अभिषेक चतुर्वेदी की दोस्ती मोबाइल पर ग्राइंडर ऐप से चंदू नामक युवक से हुई थी। वह उससे मिलने के लिए आया था। उसने अभिषेक चतुर्वेदी को मिलने के लिए टैंक चौराहे पर बुलाया। जैसे ही वह वहां पहुंचा तो उसको बाइक पर बिठाकर एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां खड़ी एक सेंट्रो कार में अभिषेक को अपने साथ बिठाकर ले गए। अभिषेक के फोन से उन्होंने अभिषेक के परिवारजनों से कहा कि तुम्हारे बेटे का अपहरण हो गया है। अगर उसे छुड़ाना चाहते हो तो हमें 5 लाख रुपए दो। अभिषेक की मां ने तुरंत थाना सदर पुलिस को इसकी सूचना दी। अपहरणकर्ता सचिन तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि इसके तीनों आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। वे जल्द ही ​पुलिस की ​गिरफ्त में होंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*