नई दिल्ली।: आज 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों के लिए सबसे बड़ा दिन है। आज 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों की मुराद पूरी होने वाली है। आज हमारे रणबांकुरे विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी का दिन है। आज दोपहर बाघा बार्डर से विंग कमांडर अभिनंदन हिन्दुस्तान की धरती पर कदम रखेंगे। पाकिस्तान के फाइटर प्लेन एफ 6 को मार गिराने के बाद अभिनंदन का मिग 21 विमान क्रैश हो गया था। अभिनंदन पाकिस्तान की धरती पर उतरे थे। पाकिस्तान ने हमारे जांबाज पायलट को पकड़ लिया था। लेकिन हमारी ताकत के आगे 36 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए और हमारे पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने का ऐलान कर दिया। पर पाकिस्तान की मीडिया में अभिनंदन के हौसले और दिलेरी की चर्चा है।
पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार डॉन ने अभिनंदन का बहादुरी का जिक्र करते हुए कहा है कि इतने मुश्किल हालात में भी उन्होंने जिस साहस के साथ पेश आए वो अपने आप में मिसाल है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लिखा है कि चारों तरफ से घिर जाने के बाद भी अभिनंदन ने हथियार नहीं डाले और अपने गुप्त दस्तावेज पाक सेना के हाथ लगने से पहले ही उन्हें नष्ट कर दिया । डॉन ने लिखा है कि प्लेन क्रैश होने के बाद स्थानीय लोगों से घिरे होने के बावजूद अभिनंदन तालाब में कूद गए। उन्होंने अपनी जेब से कुछ दस्तावेज और नक्शे निकाले कुछ कागजात निगल गए और और बाकी को पानी में भिगो कर नष्ट कर दिया। अभिनंदन ने एक तरफ तो गुप्त दस्तावेजों को नष्ट कर उन्हें दुश्मन के हाथ नहीं लगने दिया और दूसरी तरफ उग्र भीड़ से घिरे होने के बावजूद हिंदुस्तान की जयकार करते हुए भीड़ से मुकाबला करते रहे। डॉन अखबार ने स्थानीय चश्मदीदों के हवाले से लिखा है कि पैराशूट से उतरने के बाद स्थानीय लोगों ने अभिनंदन को घेर लिया था। अभिनंदन के पास पिस्तौल थी। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि ये पाकिस्तान है या हिंदुस्तान उसके बाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस पर स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी सेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो अभिनंदन हवाई फायरिंग करते हुए वहां मौजूद तालाब में कूद गए। अभिनंदन ने गोली जरूर चलाई पर किसी स्थानीय को निशाना नहीं बनाया। इस दौरान उन्होंने बड़ी होशियारी से अपने गुप्त दस्तावेज नष्ट कर दिए और भीड़ को भी तब तक खुद से दूर रखने में कायमाब रहे जब तक पाकिस्तानी की सेना वहां नहीं पहुंच गई।
Leave a Reply