
यूनिक समय, मथुरा। बरसाना और नंदगांव के बाद अब वृंदावन में भी होली का रंग छाएगा। कान्हा की क्रीड़ा स्थली में आज से होली की शुरुआत हो रही है। आज वृंदावन के सभी मंदिरों में अबीर गुलाल की बौछार होगी और साथ ही परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाएंगे। इस दौरान परिक्रमा मार्ग पूरी तरह इंद्रधनुषी रंगों से सजा नजर आएगा।
देशभर से श्रद्धालु वृंदावन पहुंच रहे हैं, ताकि वे यहां की होली का हिस्सा बन सकें। रात्रि को बरसाना और नंदगांव में लठामार होली देखने के बाद श्रद्धालु वृंदावन की परिक्रमा लगाने के लिए निकल पड़े है। जिसके बाद मार्ग पर ‘राधे-राधे’ की मधुर ध्वनि सुनाई दे रही है।
विदेशी कृष्ण भक्त भी इस रंगमयी उत्सव में भाग लेने के लिए वृंदावन पहुंच गए हैं। जिसके बाद वे ब्रज की होली में सराबोर होकर परिक्रमा करेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने परिक्रमा मार्ग में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। अटल्ला चुंगी, रमणरेती पुलिस चौकी के पास चौराहा और केशीघाट पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
Leave a Reply