हादसा: ब्रिज पर सेल्फी और रील्स बनाना युवाओं को पड़ा भारी, दुर्घटना ने पांच को पहुंचा दिया अस्पताल

बाड़मेड़। राजस्थान के बाड़मेर शहर से देर रात एक सड़क हादसा सामने आया है। सड़क हादसे का कारण रहा कि नेशनल हाईवे के ओवर ब्रिज पर 5 युवक सोशल मीडिया के लिए अपनी सेल्फी खींच रहे थे और सोशल मीडिया रील बना रहे थे। उन्हें पता ही नहीं चला कि पीछे से कब बोलेरो गाड़ी आई और उन्हें रौंद कर चली गई। टक्कर लगने से सभी पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बाड़मेर के हॉस्पिटल लाया गया। यहां से 3 को इलाज के लिए गुजरात रेफर किया है। हालांकि पुलिस ने गाड़ी को जब्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल बाड़मेर शहर के नेशनल हाईवे 68 के ओवर ब्रिज पर गुरुवार रात 7:00 बजे के लगभग दो बाइकों पर पांच दोस्त पहुंचे। सभी वहां पहले तो सेल्फी खिंचवा रहे थे और उसके बाद सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के लिए रील बनाना शुरू किया। इसी बीच सांचोर कस्बे की तरफ से एक तेज रफ्तार बोलेरो आई दो इन सभी को रौंद गई। आसपास के लोगों ने कुछ लोग तो ओवरब्रिज से भाग गए। लेकिन कुछ ने इन घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जिसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया तो पुलिस ने गंभीर हालत में तीन दोस्तों को इलाज के लिए गुजरात के पालनपुर भेज दिया।

इस हादसे में गोविंद कुमार, हनुमानराम, सुनील कुमार, रमेश कुमार,बुधराम पांचों दोस्त घायल हुए। राजस्थान में यह पहला मौका नहीं है जब सोशल मीडिया वीडियो रील या सेल्फी के चक्कर में इसी तरह के हादसों में किसी की मौत हुई हो। इससे पहले मॉनसून के दौरान यहां कई हादसे ऐसे आए जिनमें इन रील और सेल्फी के चक्कर में लोगों की मौत हुई हो। सवाई माधोपुर में तो एक युवक स्टंट का वीडियो बनाने के चक्कर में पानी में ही बह गया। जिसका शव भी करीब 10 घंटे बाद निकाला गया था। बाड़मेर में ओवर ब्रिज पर हुए इस हादसे के लोगों ने बताया कि युवकों को सड़क के बीच वीडियो बनाने को लेकर काफी बार टोका भी गया लेकिन वह नहीं माने और अंत में यह हादसा हुआ।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*