हादसा: यमुना एक्सप्रेस वे पर टायर फटने से बस पुलिया से टकराकर पलटी

बस में फंसे यात्रियों की अंधकार में चीख पुकारों की गूंज
राहत कर्मियों ने पहुंचकर लहूलुहान लोगों को बाहर निकाला
संवाददाता
यूनिक समय/ मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा होने से बच गया। दिल्ली से औरैया जा रही सवारियों से भरी बस टायर फटने से माइलस्टोन 113 पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में एक दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गई।
पुलिस के मुताबिक इटावा के प्रिंस ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस यूपी 75 एटी 5637 दिल्ली से घाटमपुर औरैया के लिए सवारियां लेकर जा रही थी। यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 113 से थोड़ा आगे बस के ड्राइवर साइड का टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई। फिर पुलिया से टकराकर पलट गई। रात करीब दो बजे हुए हादसे में एक दर्जन सवारियां बस के अंदर फस गईं। मदद के लिए चीख- पुकार मच गई। महावन और राया पुलिस के साथ- साथ यमुना एक्सप्रेस वे के राहत कर्मियों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को निकालकर अलग- अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। औरैया के कजरिया निवासी शहनाज, एटा के कौंची सकीट निवासी महबूब की हालत गंभीर बताई गई है । दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि हादसे के बाद बस के पिछले दोनों पहिये भी निकल गए थे। करीब एक घंटे तक नोएडा से आगरा जाने वाले मार्ग पर यातायात बाधित रहा। क्षतिग्रस्त बस को एक्सप्रेस वे कर्मियों ने हटा कर यातायात को सामान्य किया। पुलिस ने बताया कि घाटमपुर निवासी रोहित व राज तिवारी, महोबा निवासी श्याम करण, जलेसर निवासी सतीश, करचल तथा प्रिया औरैया निवासी हुसैन भी घायल हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*