राया में साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करने पर कार्यवाही, दुकानें खुली पाने पर 22500 रुपये जुर्माना वसूला

राया (मथुरा)। पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए साप्ताहिक बन्दी का पालन कराने के लिए दुकानें खुली पाए जाने पर चालान किए। इस कार्यवाही से कस्वा में हड़कंप मच गया । गौरतलब है कि कस्वा में साप्ताहिक बन्दी  बुधवार का दिन पूर्व से ही निर्धारित है, लेकिन कई व्यापारी इस बंदी के आदेश का उल्लंघन कर प्रतिष्ठान खोलकर बैठ रहे थे। शिकायत पर नगर पंचायत की टीम और पुलिस प्रशासन ने  संयुक्त कार्यवाही करते हुए  कटरा बाजार , रेतिया बाजार , मांट रोड , हाथरस रोड , सादाबाद रोड, बलदेव रोड तथा मथुरा रोड पर अभियान चलाया।  इस कार्यवाही की खबर से  कई बाजारों में अफरा तफरी मच गई। दुकानों के शटर गिरने लगे।

नगर पंचायत  के अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि साप्ताहिक बन्दी का उल्लंघन करने पर चार दर्जन  से अधिक दुकानदारों के चालान काटकर 22 हजार 500  रुपए का जुर्माना वसूल किया गया इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र तथा नगर पंचायत के लिपिक जगमोहन शर्मा आदि शामिल थे।

शटर डालकर कर रहे थे दुकानदारी
राया (मथुरा)। कस्वा में साप्ताहिक बन्दी का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत की टीम ने बाजारों में खुली दुकान पाए जाने पर जुर्माना वसूल किया, इसके बाबजूद भी कुछ दुकानदार चोरी छिपे दुकानों के शटर डालकर दुकानदारी कर रहे थे। सूचना पर पुलिस दुकानों पर पहुंच गयी। दुकान के शटर खुलबाकर देखा दुकानों के अंदर ग्राहक खरीदारी करते मिले।  दुकानदारों के खिलाफ दो हजार रुपए चालान काटने की कार्यवाही की गयी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*