बढाई जन्मस्थान, रेलवे जंक्शन, बाजारों की सुरक्षा
— पीएसी के अतिरिक्त जवान भी तैनात किये
— डॉग स्कॉयड की टीम यात्रियों व सामानों की चेकिंग में जुटी
मथुरा। वैसे तो हर बार 15 अगस्त को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना रहता है, लेकिन इस बार कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पुलिस प्रशासन मथुरा की सुरक्षा व्यवस्था को लकर खासा सक्रिय दिखाई दे रहा है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान, मथुरा जंक्शन, बस अड्डे, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर सहित ब्रज के सभी प्रमुख मंदिरों पर सघन चेकिंग की जा रही है।
भले ही मथुरा में कुछ दिन पूर्व श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मथुरा के प्रेम मंदिर को धमाके से उड़ाने की धमकी देने वाले को मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया हो लेकिन पुलिस के अधिकारी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित श्रीकृष्ण जन्मभूमि, बाँके बिहारी मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरते हुए है। सुरक्षा और जनता में विश्वास पैदा करने के लिए खुद एसएसपी फुट पेट्रोलिंग कर रहे है। इस संबंध में एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर मथुरा पुलिस अलर्ट पर है। सिविल पुलिस के अलावा एलआईयू विशेष रूप से काम कर रही है। एसएसपी ने बताया कि 15 अगस्त को रक्षा बंधन भी है। अत: बाजारों में भीड़ रहेगी। जिसको लेकर मुख्य बाजार के अलावा कुछ स्थान चिन्हत किये गए है। उन पर अतिरिक्त फोर्स व पीएसी तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान यलो जोन में हैं यहां एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एलआईयू की टीम एक ड्राइव के साथ काम कर रही हैं। जिसमें वहाँ रहने वाले एक एक आदमी की पहचान काम की जानकारी दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही जन्मभूमि के आसपास के होटल धर्मशाला में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी पुलिस के पास रहेगी। इसके साथ ही ये टीमें लगातार काम कर रही हैं। डॉग स्कॉयड की टीम निरंतर यहां आने वाले यात्रियों और उनके सामान की चेकिंग की जा रही है।
Leave a Reply