आखिर इस मुस्लिम देश के नोट पर विराजमान क्यों हैं श्री गणेश जी!

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार को सलाह दी है कि देश की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए नोटों पर धन की देवी लक्ष्मीजी की तस्वीर छापी जाए। क्या आपने कभी गणेश जी की तस्वीर नोटों पर छपी देखी है। शायद नहीं देखी हो, लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश है जहां के नोट पर गणेश जी की तस्वीर विराजमान है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्यों वहां के नोट पर विराजमान हैं गणपति जी…

नोट पर छपी है गणेश जी की तस्वीर
दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया के नोट पर गणपति छपे हैं. यहां की करेंसी भी भारत की मुद्रा की तरह ही है। यहां रुपियाह चलता है। आपको बता दें कि इंडोनेशिया में करीब 87.5 फीसदी आबादी इस्लाम धर्म को मानती है. वहां सिर्फ 3 फीसदी हिंदू आबादी है. वहां, 20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की फोटो है. दरअसल, भगवान गणेश को इंडोनेशिया में शिक्षा, कला और विज्ञान का देवता माना जाता है।

नोट में और क्या है खास?
इंडोनेशिया में 20 हजार के नोट पर सामने भगवान गणेश की तस्वीर और पीछे क्लासरूम की तस्वीर है, जिसमें टीचर और स्टूडेंट्स हैं. साथ ही नोट पर इंडोनेशिया के पहले शिक्षा मंत्री हजर देवांत्रा की भी तस्वीर है. देवांत्रा इंडोनेशिया की आजादी के नायक रहे हैं.ये भी है एक कारण
कहते हैं कुछ साल पहले इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई थी. वहां के राष्ट्रीय आर्थिक चिंतकों ने काफी विचार कर बीस हजार का एक नया नोट जारी किया, जिस पर भगवान गणेश की तस्वीर छापी गई. लोगों का मानना है कि इसी कारण अब वहां की अर्थव्यवस्था मजबूत है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*