BJP विधायक के बाद अब जय प्रकाश रावत ने खोला UP सरकार के खिलाफ मोर्चा, जानिए

जय प्रकाश रावत
जय प्रकाश रावत

हरदोई। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ अब पार्टी के ही विधायक तथा सांसद खुलकर सामने आ गए हैं। हरदोई के गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश के बाद अब सांसद जय प्रकाश रावत ने अपनी बेबसी जता दी है। सोशल मीडिया पर जय प्रकाश रावत ने अपना दर्द बयां किया है।

सासंद जय प्रकाश रावत ने लिखा है कि 30 वर्ष से राजनीति में हैं, लेकिन ऐसी बेबसी नहीं देखी है। सांसद ने फेसबुक पर अपनी भड़ास निकाली और लिखा कि हमको कौन सुनता है।  30 वर्ष की राजनीति में और अपनी ही पार्टी के कार्यकाल में ऐसी बेबसी नहीं देखी है।

राजस्थान में रणनीति को लेकर मतभेद, राज्यपाल के सवालों को लेकर पार्टी में कोई राय नहीं, जानिए

हरदोई से भाजपा सांसद जय प्रकाश ने भी फेसबुक पर अपने मन की व्यथा व्यक्त की है, उन्होंने लिखा कि जब से ऊपर से आदेश हो गया कि अधिकारी अपने विवेेक से काम करें, तो हमको कौन सुनेगा..हमने तो 30 वर्ष के कार्यकाल में ऐसी बेबसी कभी महसूस नहीं की। इतना ही नहीं जब अन्य लोगों ने कमेंट किए तो उन्होंने लिखा कि वास्तव में मैं चकित हूं। प्रदेश में तो एमपी-एमएलए की कोई सुनने वाला नहीं है। दरअसल सांसद के समर्थकों ने कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सांसद की निधि से जिला अस्पताल में वेंटीलेेटर खरीदने की बात फेस बुक पर लिखी थी। इन सभी ने कहा था कि अगर वेंटीलेटर खरीद लिए जाते तो यह दशा नहीं होती।

जिस पर सबसे पहलेे विधायक श्याम प्रकाश ने कमीशनबाजी का कमेंट लिखा, इसके बाद फिर सांसद जय प्रकाश रावत ने भी अपनी भड़ास निकली। इनके कमेंट के बीच में हालांकि भाजपा संगठन के लोगों ने विरोध भी किया। जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने फेस बुक पर ही लिखा कि मान्यवर जानकारी कर लें, कोविड हॉस्पिटल में 12 वेंटीलेटर सक्रिय हैं। हरदोई में सोशल मीडिया पर अक्सर विधायक श्याम प्रकाश की पोस्ट लिखने के बाद अब सांसद ने भी अपने मन की बात रखी है।

बॉलीवुड: एक्टर अनुपम श्याम आईसीयू में भर्ती, आमिर खान-सोनू सूद से मांगी मदद

सांसद जयप्रकाश रावत ने फेसबुक पर अपने सभी कमेंट की पुष्टि करते हुए अधिकारियों पर खिन्नता जाहिर की है। उनका कहना है कि 25 लाख रुपये की निधि में वेंटिलेटर की बात भी लिखी थी। जब उन्हेंं बताया गया कि 12 वेंटिलेटर कोविड एल 2 हॉस्पिटल में लगे हैं तो उनका कहना है कि मुझे किसी ने नहीं बताया कि धनराशि से कितनी क्या खरीद हुई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*