
संवाददाता
यूनिक समय, कोसीकलां (मथुरा)। थाना क्षेत्र के शालीमार रोड पर कल रात्रि को बाइक सवार बदमाशों द्वारा फरीदाबाद की कार सवार दम्पत्ति को गोली मारने के मामले में नया मोड़ आ गया है। इसमें पत्नी प्रीति की हत्या हो गई थी। इस कांड में मृतका प्रीति के भाई ने उसके पति सुनील के खिलाफ ही हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है। प्रीति की मौत से उसके मायके में कोहराम मचा है।
गौरतलब है कि शनिवार की देर सायं शालीमार रोड पर नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों द्वारा कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे फरीदाबाद के रहने वाले दंपत्ति सुनील और प्रीति पर गोलियां चलाने की खबर आई थी। इसमें प्रीति की मौत हो गई थी। पति की बांये हाथ में गोली लगी बताई गई। कप्तान डा. गौरव ग्रोवर समेत कई अधिकारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया था।
घायल पति सुनील को हॉस्पीटल में भर्ती करा दिया था। एसएसपी ने मृतका के पति से वारदात की जानकारी जुटाई। कई टीम लगा जल्द से जल्द घटना के खुलासे का निर्देश दिया। एसएसपी ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया।हालांकि गोपालपुरा होली गेट मथुरा निवासी प्रदीप कुमार ने कोसीकलां थाने में की गई तहरीर में अपनी बड़ी बहन प्रीति की हत्या का आरोप उसके पति सुनील पर मढ़ा है।
आरोप यह भी लगाया है कि सुनील के कई और महिलाओं के साथ संबंध हैं।
Leave a Reply