तीन भाजपा नेताओं की हत्या के बाद, सोशल मीडिया पर डाली धमकी भरी पोस्ट

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने गुरुवार की देर सायं तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर देने से देश भर में आतंकियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा दुख जाहिर किया है। आतंकियों द्वारा किये गए इस कायराना हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा के सहयोगी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है। भाजपा नेताओं की हत्या के बाद आतंकी संगठन टीआरएफ ने धमकी भरी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली है।
पीएम नेजताया भाजपा नेताओं की हत्या पर  शोक
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को हुई तीन भाजपा नेताओं की हत्या ने सभी को हिलाकर रख दिया है। आतंकियों के खिलाडी घाटी में चल रहे ऑपरेशन से पाकिस्तानी आतंकी बौखलाहट में हैं। भाजपा नेताओं की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की मैं घोर निंदा करता हूं। वे जम्मू-कश्मीर में अच्छा काम कर रहे थे। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार उनके साथ है। उनकी आत्मा को शांति मिले। गौरतलब है कि कुलगाम जिले के वाई के पोरा इलाके में फिदा हुसैन, उमर हाजम और उमर राशीद बेग की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पीड़ितों को काजीगुंड के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
लश्कर ए तैयबा के ही संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने गुरुवार को कुलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। उल्लेखनीय है कि लश्कर ए तैयबा के ही संगठन टीआरएफ को पिछले कुछ वक्त पहले ही तैयार किया गया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के स्थानीय आतंकियों को शामिल किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*