दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में डॉक्टर की हड़ताल से अस्पताल में हाहाकार, ओपीडी बंद, मरीज हुए बेहाल

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद शुरू हुई हड़ताल की आंच अब दिल्ली समेत बाकी राज्यों तक पहुंच गई है। बंगाल के डॉक्टर्स के सपोर्ट में दिल्ली के साथ ही मुंबई, पंजाब, केरल, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश में भी डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है. यहां के अस्पतालों में ओपीडी बंद होने से मरीजों का बुरा हाल है।

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) ने हड़ताल बुलाई है, जिसका असर AIIMS जैसे बड़े अस्पतालों में देखने को मिलेगा। इसके अलावा मुंबई में भी डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है। मुंबई के डॉक्टरों का कहना है कि वह साइलेंट प्रोटेस्ट करेंगे। डॉक्टर्स की हड़ताल के बाद दिल्ली में AIIMS के बाहर लगी मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. एम्स के बाहर खड़े एक मरीज के रिश्तेदार का कहना है, “मेरी माँ का डायलिसिस आज के लिए निर्धारित किया गया था, हमें कहा जा रहा है कि मरीज को कहीं और ले जाओ।

उधर forda ने कल यानी 15 जून को देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल का ऐलान किया है. हड़ताल के दौरान सभी ओपीडी बंद रहेगी सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चलेंगी।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा चार घंटे में हड़ताल खत्म करने के अल्टीमेटम दिए जाने के बावजूद अपनी हड़ताल खत्म करने से इनकार कर दिया. डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री पर धमकी देने का आरोप लगाया है, जिसके बाद ममता ने डॉक्टरों से मरीजों की देखभाल करने का निवेदन किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*