यूपी के बाद कोलकाता में एसटीएफ की रेड, तीन आतंकवादी गिरफ्तार, बड़ी साजिश की थी प्लानिंग

कोलकाता। उत्तर प्रदेश में अलकायदा के आतंकी पकड़े जाने के बाद अब पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन से जुड़े तीन आतंकवादियों को पकड़ा गया है।

किरायेदार बनकर छोटे-मोटे काम कर रहे थे
पश्चिम बंगाल पुलिस की STF को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरिदेबपुर थानांतर्गत ईशान घोष रोड के ईशानगंज स्थित दो मकानों में तीन संदिग्ध किराये से रह रहे हैं। STF ने छापा मारकर उन्हें पकड़ा। पकड़े गए आतंकवादियों के नाम नजीउर रहमान, शब्बीर और रिजौल हैं। ये तीनों बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन JMB से जुड़े हैं। इनके पास से पुलिस ने आगजनी के मकसद से जमा करके रखे गए हथियार, बांग्लादेशी पासपोर्ट और आतंकवादी संगठन JMB के कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। इन लोगों ने यहां दो मकान किराए पर ले रखे थे। इनमें से एक अपनी पहचान छुपाने फल बेचने का काम करा रहा था। जबकि दो छातों की मरम्मत का काम कर रहे थे।

किसी गहरी साजिश का हिस्सा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकवादी ये लंबे समय से रह रहे थे। लेकिन इनके बारे में आसपड़ोसियों को कोई खास जानकारी नहीं थी। आशंका है कि ये किसी साजिश की प्लानिंग कर रहे थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*