नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी ऐक्ट पर दिए गए फैसले के खिलाफ आज दलित संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। केंद्र सरकार भी इस मसले पर आज कोर्ट में पुनर्विचार याचिका डालने वाली है। बंद के कारण पंजाब में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।बंद के दौरान हापुड़ में दलितों का उग्र प्रदर्शन, पेट्रोल पंप, बसों में की तोड़फोड़, जिला जज के आवास के बाहर लगा अड्रेस बोर्ड भी फाड़ा,मार्केट में भी अधिकांश दुकानों में की तोड़फोड़। अलवर में आंदोलनकारियो ने ट्रैक पर कब्जा कर लिया है। इसके कारण जयपुर अलवर दिल्ली ट्रेक पर ट्रेन प्रभावित हुईं हैं। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि SC/ST ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निश्चित तौर पर रिव्यू पिटिशन डाला जाना चाहिए। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने ठीक से पक्ष क्यों नहीं रखा, इसकी जांच होनी चाहिए।
Leave a Reply