आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में गुरुद्वारे के पास मंगलवार देर रात दुकानों के सामने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों पर अनियंत्रित होकर कंटेनर चढ़ गया। इस हादसे में पांच की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। दोनों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: विकास दुबे का शार्प शूटर अमर दुबे मुठभेड़ में ढेर, जानिए उसकी पूरी हिस्ट्री
मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। घायलों में एक आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 16 और दूसरा शाहगंज का रहने वाला है। पुलिस उनके बारे में पता कर रही है। हादसे के बाद पुलिस ने कंटेनर चालक और क्लीनर को पकड़ लिया है। पुलिस मरने वालों की पहचान करने के प्रयास कर रही है।
हादसे के समय मौजूद लोगों ने बताया कि कंटेनर तेज रफ्तार में था। काले, सुरेंद्र और मुकेश हाईवे से निकल कर जा रहे थे। तभी ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से कंटेनर आया। घुमावदार मोड़ होने की वजह से सीधा दुकानों के पास नाले की पटिया पर सो रहे लोगों पर चढ़ गया।
यह भी पढ़ें- महिला अधिकारी की खुदकुशी का खुलासा, नोट में लिखा- मुझसे ये गलत काम कराया गया
करीब 25 मीटर तक जाने के बाद कंटेनर की स्पीड कम हुई। इस हादसे में दो खम्भे भी टूट गए। उस समय पटिया पर 50-60 लोग सो रहे थे। हादसे के बाद चालक कन्टेनर को सिकंदरा की ओर ले गया। उस समय पुलिस मौजूद थी।
चीता मोबाइल के दो सिपाहियों ने कंटेनर का पीछा शुरू कर दिया। करीब पांच मिनट बाद ही कई गाड़ियों से पुलिस पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
Leave a Reply