
मुकेश वर्मा
यूनिक समय/ आगरा। मौहब्बत की नगरी में होटल के अंदर सज रही जिस्म फरोशी की मंडी में पुलिस ने छापा मारा। इस छापे की खबर से भगदड़ मच गई। घेराबंदी करके पुलिस ने पांच महिला और दो युवकों को पकड़ लिया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीओ सदर महेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने रकाबगंज थाना क्षेत्र में छीपीटोला स्थित होटल आरबी रेजिडेंसी में छापा मारा। पुलिस ने होटल से पांच युवतियों और दो युवकों को पकड़ा।
इस कार्रवाई से होटल के अंदर और बाहर अफरा-तफरी मच गई। सीओ सदर ने बताया कि होटल में देह व्यापार चलने की सूचना पर छापा मारा गया था। यहां से पांच युवतियों और दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply