गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एम्स के डॉक्टर्स ने दिया बयान

अमित शाह
अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ओर से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में यह कहा गया है कि पोस्ट कोविड केयर के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें सांस लेने में कुछ तक’लीफ है और इसके साथ ही बदन द’र्द की समस्या है। वह कम्फर्टेबल हैं और अस्पताल से अपना काम कर रहे हैं।

शिवसेना ने मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा: महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव, क्या PM मोदी होंगे क्वारनटीन,

आपको बता दें कि 14 अगस्त (शुक्रवार) को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी खुद दी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था-‘आज मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मुझे और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टरों की सलाह पर मैं अभी कुछ और दिनों तक घर में पृथक-वास में रहूंगा।’’कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे।

ट्विटर पर एक बार फिर अमित शाह को लेकर की प्रार्थना

इस फैन ने गृहमंत्री अमित शाह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वो एम्स में सीने में द’र्द के कारण भर्ती हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रेरणा करता हूँ।

भाजपा के जाने माने चेहरे खेमचंद शर्मा ने भी अमित शाह को लेकर बताया कि उनको एम्स के पोस्ट कोविड केयर में रखा गया है। इनके अनुसार डॉक्टरों की माने तो अमित शाह की हालत अब स्थिर है और वो अस्पताल से ही अपने गृहमंत्रालय का सारा कार्य कर रहे हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*