केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ओर से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में यह कहा गया है कि पोस्ट कोविड केयर के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें सांस लेने में कुछ तक’लीफ है और इसके साथ ही बदन द’र्द की समस्या है। वह कम्फर्टेबल हैं और अस्पताल से अपना काम कर रहे हैं।
शिवसेना ने मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा: महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव, क्या PM मोदी होंगे क्वारनटीन,
आपको बता दें कि 14 अगस्त (शुक्रवार) को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी खुद दी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था-‘आज मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मुझे और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टरों की सलाह पर मैं अभी कुछ और दिनों तक घर में पृथक-वास में रहूंगा।’’कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे।
ट्विटर पर एक बार फिर अमित शाह को लेकर की प्रार्थना
HM #AmitShah Admitted To AIIMS For Chest Infection Treatment, Praying For A Speedy Recovery.
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) August 18, 2020
इस फैन ने गृहमंत्री अमित शाह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वो एम्स में सीने में द’र्द के कारण भर्ती हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रेरणा करता हूँ।
Home Minister Amit Shah Ji admitted to AIIMS for “post-Covid care”.
AIIMS says he is comfortable and continuing his work from the hospital.
We pray for your complete and speedy recovery Sir. @AmitShah#AmitShah
— khemchand sharma (@SharmaKhemchand) August 18, 2020
भाजपा के जाने माने चेहरे खेमचंद शर्मा ने भी अमित शाह को लेकर बताया कि उनको एम्स के पोस्ट कोविड केयर में रखा गया है। इनके अनुसार डॉक्टरों की माने तो अमित शाह की हालत अब स्थिर है और वो अस्पताल से ही अपने गृहमंत्रालय का सारा कार्य कर रहे हैं।
Leave a Reply