Airtel ने अपडेट किए दो प्लान, 129 रुपये में मिलेगा 4 लाख का बीमा

भारती एयरटेल ने अपने दो प्री-पेड प्लान अपडेट किए हैं। अपडेट के बाद इन दोनों प्लान में पहले के मुकाबले अधिक डाटा मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को जीवन बीमा भी मिलेगा। एयरटेल ने ग्राहकों की सुविधा के लिए अपने जो दो प्लान अपडेट किए हैं उनमें 129 रुपये और 249 रुपये के प्री-पेड प्लान शामिल हैं। आइए जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले बीमा के बारे में…
नए अपडेट के बाद Airtel के 129 रुपये वाले प्लान में अब रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इसके अलावा आपको एयरटेल के ऐप्स की भी सुविधा मिलेगी जिसमें एयरटेल टीवी भी शामिल है।, हालांकि हमने चेक किया तो हमें एयरटेल ऐप पर 129 रुपये वाला प्लान तो दिखा लेकिन इसके साथ बीमा का ऑफर नजर नहीं आया। इस प्लान में बीमा मिलने की जानकारी सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने दी है।
इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इस प्लान के साथ कंपनी ग्राहकों को 4 लाख रुपये का बीमा दे रही है। बीमा एचडीएफसी लाइव या फिर भारती एएक्सए की ओर से मिलेगा। इस प्लान में ग्राहकों को एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
अब 249 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में भी अब 28 दिनों तक रोज 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी। इस प्लान के साथ भी ग्राहकों को कंपनी 4 लाख रुपये का बीमा दे रही है। बीमा और डाटा बेनफिट के अलावा कंपनी नए फोन के साथ 2,000 रुपये का कैशबैक दे रही है।
एयरटेल के इन दोनों प्लान के साथ मिल रहे बीमा ऑफर का फायदा एयरटेल के 18 साल से लेकर 54 साल के ग्राहकों को मिलेगा। एयरटेल के ग्राहक बीमा के लिए नॉमिनी के नाम, पता आदि एयरटेल थैंक्स ऐप से ही अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद किसी स्टोर पर जाकर आपको बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*