मधुर भंडाकर अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए कई साल से मेहनत कर रहे थे। उन्होंने इसके लिए 40 लोकेशन फाइनल की थीं। फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस को भी फाइनल कर लिया। जिसके बाद साल 2011 में प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला, ऐश्वर्या राय और मधुर भंडारकर कान में पहुंचकर फिल्म का आधिकारिक एलान किया। बाद में फिल्म के मेकर्स को ऐश्वर्या राय की प्रेग्नेंसी की बात पता चली। इसके बाद वो बेहद नाराज हुए और उन्होंने ऐश्वर्या को फिल्म से निकाल दिया।
मधुर भंडारकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘फिल्म में ऐसे सीन थे जो किसी भी इंसान के दिमाग पर गहरा असर छोड़ सकते थे। फिल्म की 8 दिन की शूटिंग हो चुकी थी। तभी मेरी असोसिएट डायरेक्टर एक एक्ट्रेस के साथ रिहर्सल कर रही थी। वो स्लिप हो गई और उसे काफी चोट आई। कई बार ऐसे ख्याल आते हैं कि अगर मेरी एसोसिएट की जगह ऐश गिर जातीं तो मैं जिंदगी भर खुद को माफ नहीं कर पाता। फिल्म में एक्ट्रेस को स्मोक करना था लेकिन प्रेग्नेंट महिला के लिए स्मोकिंग ठीक नहीं।’
मधुर भंडारकर ने आगे बताया कि ‘फिल्म में कई चीजें ऐसी थीं जो एक प्रेग्नेंट महिला को नुकसान पहुंचा सकती थीं। हमें ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी की खबर एक न्यूज चैनल से मिली। तब वो 4 महीने की प्रेग्नेंट थीं। ये फिल्म इंडस्ट्री विश्वास पर चलती है। जिसे ऐश्वर्या ने तोड़ दिया था। इस फिल्म की घोषणा कान में हुई थी।’
मधुर ने बताया कि ‘फिल्म की कुछ शूटिंग हो चुकी थी और 65 दिन की शूटिंग बची थी। हम कैमरे पर 6-7 महीने की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस को नहीं दिखा सकते थे। हमने कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया और इस वजह से मैं डिप्रेशन में चला गया था। मैं 8 दिन तक ऑफिस नहीं गया। मुझे लगा कि ये सच दुनिया को बता देना चाहिए इसलिए बता दिया।’ बाद में ऐश्वर्या की जगह इस फिल्म में करीना को लिया गया था।
ऐश्वर्या और मधुर के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि एक्ट्रेस ने फिल्म के मेकर्स को नोटिस भी भेज दिया। ऐश्वर्या नहीं चाहती थीं कि हीरोइन फिल्म से जुड़ा कोई भी फोटोशूट सामने आए। साथ ही हिदायत दी गई कि फिल्म के प्रमोशन के लिए ऐश्वर्या राय के नाम का किसी भी सूरत में इस्तेमाल ना किया जाए। फिल्म से निकाले जाने के बाद ऐश्वर्या ने अपनी एक्टिंग फीस मेकर्स को लौटा दी थी। खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या राय, मधुर द्वारा इस मामले पर लिखे गए लंबे-चौड़े ब्लॉग से खुश नहीं थीं।
Leave a Reply