गलवान घाटी विवाद पर अजय देवगन बनाएंगे फिल्म, ऐसी होगी 20 भारतीय शहीद जवानों के बलिदान की कहानी

गलवान घाटी विवाद पर बनाएंगे फिल्म
गलवान घाटी विवाद पर बनाएंगे फिल्म

एक्टर और प्रोड्यूसर अजय देवगन लद्धाख के गलवान घाटी में भारत-चीनी सेना के बीच हुई झड़प पर फिल्म बनाएंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फिल्म में इस झड़प में चीनी सेना से मुकाबला करने के दौरान शहीद हुए 20 जवानों के बलिदान की कहानी होगी. हालांकि फिल्म के नाम और कास्ट अभी तक तय नहीं हुए हैं. यह भी तय नहीं हुआ कि अजय देवगन इसे सिर्फ प्रोड्यूस करेंगे या इसमें किरदार भी निभाएंगे.

वायरल तस्वीर: जब प्रियंका चोपड़ा ने पहन ली ऐसी ड्रेस, निक जोनस की ठहर गईं निगाहें

फिल्म क्रिटीक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा,’अजय देवगन गलवान घाटी विवाद पर फिल्म बनाएंगे. फिल्म का नाम अभी तक नहीं रखा गया है. फिल्म में 20 भारतीय सेना के जवानों के बलिदान को दिखाया जाएगा, जिसने चीनी सेना से मुकाबला किया. फिल्म की कास्ट अभी तक फाइनल नहीं हुई है.’

एक्टर और प्रोड्यूसर अजय देवगन लद्धाख के गलवान घाटी में भारत-चीनी सेना के बीच हुई झड़प पर फिल्म बनाएंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फिल्म में इस झड़प में चीनी सेना से मुकाबला करने के दौरान शहीद हुए 20 जवानों के बलिदान की कहानी होगी. हालांकि फिल्म के नाम और कास्ट अभी तक तय नहीं हुए हैं. यह भी तय नहीं हुआ कि अजय देवगन इसे सिर्फ प्रोड्यूस करेंगे या इसमें किरदार भी निभाएंगे.

कानपुर मुठभेड़ में बड़ा खुलासा, विकास दुबे की कॉल डिटेल से सामने आया सच

फिल्म क्रिटीक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा,’अजय देवगन गलवान घाटी विवाद पर फिल्म बनाएंगे. फिल्म का नाम अभी तक नहीं रखा गया है. फिल्म में 20 भारतीय सेना के जवानों के बलिदान को दिखाया जाएगा, जिसने चीनी सेना से मुकाबला किया. फिल्म की कास्ट अभी तक फाइनल नहीं हुई है.’

 

यहां देखिए तरण आदर्श का ट्वीट-

इस फिल्म की प्रोड्यूसर अजय देवगन एफफिल्म्स और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी प्रोडक्शन कंपनी होगी. बता दें कि 15 जून को लद्धाख के पूर्वी हिस्से में स्थित गलवान घाटी में चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे. साल 1975 के बाद पहली बार भारतीय-चीनी सेना के बीच ऐसी हिंसक झड़प हुई है. 1975 में चीनी सेना के जवानों ने अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के गश्ती दल पर हमला किया था.

बात करें अजय देवगन के वर्कफ्रंट की, तो वह ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ में लीड रोल में नजर आएंगे. लॉकडाउन के चलते यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. फिल्म में संजय दत्त,  सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, एम्मी विर्क, प्रणिता सुभाष, शरद केलकर सहित कई बड़े एक्टर नजर आएंगे. फिल्म को अभिषेक दुधैया ने डायरेक्ट किया है. वह इस फिल्म के राइटर भी हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*