उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में देर रात निधन हो गया. पीड़िता को गुरुवार को एयरलिफ्ट करके लखनऊ से दिल्ली लाया गया था. पीड़िता का शरीर 95 फीसदी जल चुका था. सफदरजंग अस्पताल के प्रवक्ता ने उन्नाव रेप पीड़िता के निधन की पुष्टि की है. सफदरजंग अस्पताल के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. शलभ कुमार ने बताया, ‘हमारे बड़े प्रयासों के बावजूद पीड़िता को बचाया नहीं जा सका. शाम में ही उसकी हालत खराब होनी शुरू हो गई थी. रात 11.10 बजे उसे कार्डियक अरेस्ट आया. हमने इलाज शुरू किया और उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन रात में 11.40 बजे उसकी मौत हो गई.’
पाड़िता के शव का पोस्टमॉर्टम हुआ
सफदरजंग अस्पताल में चल रहा उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के शव का पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है
विधानसभा के सामने अखिलेश यादव धरने पर बैठे
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन्नाव रेप मामले को लेकर विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए हैं.
पोस्टमॉर्टम की हो रही है वीडियोग्राफी
सफदरजंग में उन्नाव रेप पीड़िता के शव का पोस्टमॉर्टम लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है.
उन्नाव जाएंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़िता के परिजनों से मिलने उन्नाव जाएंगी. गौरतलब है कि प्रियंका दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ में हैं.
वृंदा करात बोलीं- दो बार हुई इस लड़की की हत्या
उन्नाव रेप पीड़िता के बारे में आजतक से बातचीत के दौरान वृंदा करात ने कहा कि इस लड़की की हत्या दो बार की गई. पहली बार उन हैवानों द्वारा दूसरी बार सत्ता और पुलिस द्वारा, उसकी सुरक्षा जिनकी जिम्मेदारी थी. जब तक इस देश में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं होगी, तब तक कुछ भी नहीं बदलने वाला है.
Leave a Reply