अखिलेश यादव बोले, अग्निवीर योजना लागू होने से सबसे ज्यादा पीडीए को नुकसान हुआ

यूपी विधानमंडल का बजट सत्र जारी है। पांच फरवरी को बजट पेश करने के बाद राम मंदिर जाने को लेकर भाजपा और सपा में बयानबाजी जारी है। भाजपा ने सभी विधायकों को 11 फरवरी को अयोध्या दर्शन कराने का आमंत्रण दिया जिसे सपा नेताओं ने अस्वीकार कर दिया।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अग्निवीर योजना लागू होने से सर्वाधिक नुकसान यूपी के नौजवानों का हुआ है। पहले फौज में 70 हजार युवाओं की भर्ती होती थी पर अब नहीं होती है। सेना में भर्ती नौजवानों को वेतन, पेंशन और मेडिकल सुविधाएं मिलती थीं पर अग्निवीर योजना में चार साल की नौकरी के बाद उन्हें निकाल दिया जाएगा। सेना की नौकरी में जाने से पीडीए समाज के लोगों में समृद्घि आती थी पर अब अग्निवीर योजना से वो सारी सुविधाएं खत्म हो जाएंगी।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि राज्यपाल का सदन में दिया गया अभिभाषण एक सरकारी दस्तावेज है। जो सरकार चाहती है अभिभाषण में वही बातें होती हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यूपी सबसे ज्यादा कार्यवाहक डीजीपी बनाने में नंबर एक है। झूठे प्रचार पर खर्च करने में यूपी नंबर एक है। बेरोजगारों पर लाठी चलवाने में नंबर वन है। महिलाओं के खिलाफ अपराधियों को बचाने में यूपी नंबर वन है। यूपी दलितों-पिछड़ों के उत्पीड़न में नंबर वन है। केंद्र व राज्य की टकराहट में नंबर वन है। यूपी आज पीडीए (पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों )को प्रताड़ित करने में नंबर वन है। यही सच्चाई है।

सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर ने सदन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में कहा कि सपा ने सत्ता में रहते हुए पिछड़े समाज के लिए कुछ नहीं किया। अब सत्ता के लिए पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा के लिए धरातल पर कुछ बचा नहीं है 2024 के चुनाव में सब साफ हो जाएगा।

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वो जनता का विश्वास खो चुके हैं। दोनों को एक दूसरे पर भी विश्वास नहीं है। सपा कांग्रेस पहले भी गठबंधन कर लड़े और हार चुके हैं। दोनों के साथ आने से यूपी की राजनीति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जनता पहले भी उन्हें नकार चुकी है। दोनों अपना-अपना सम्मान बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

यूपी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मछुआरा समुदाय के लिए जो किया उसके लिए मैं अपनी सरकार को धन्यवाद देता हूं। यही कारण है कि अब यूपी मत्स्य उत्पादन में पहले स्थान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार में मछुआरा समुदाय को सम्मान मिला।

यूपी विधानसभा में सपा की ओर से पावर प्लांट और पावर सप्लाई का मुद्दा उठाने पर ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि सपा ने चुनाव से ठीक पहले नींव रखी। ओबरा और जवाहरपुर में एक-एक यूनिट बिजली उत्पादन करने लगी हैं, जबकि दूसरी तैयार हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले तीन जिलों को बिजली मिलती थी अब प्रदेश के हर जिले को बिजली मिल रही है और बिल भी वसूला जा रहा है।

यूपी का बजट सत्र जारी है। सपा ने भाजपा द्वारा सभी विधायकों को रामलला के दर्शन कराने का आमंत्रण अस्वीकार कर दिया। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हमारे नेता को निमंत्रण नहीं दिया गया। हम 11 फरवरी को भाजपा नेताओं के साथ नहीं बल्कि अलग से अयोध्या जाएंगे।
उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी के भाजपा से हाथ मिलाने की खबरों पर कहा कि हम जयंत चौधरी को जानते हैं। वो हमारे साथ ही हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*