पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं और मोदी गुफा में ध्यान लगाए बैठे हैं। पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए रोहित यादव के घर वह डेरापुर कस्बा पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि पार्टी उनके साथ है वीर जवान की शहादत को देश याद रखेगा। रविवार की दोपहर 2:15 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कानपुर देहात के डेरापुर कस्बे के आंबेडकर नगर स्थित शहीद रोहित यादव के घर पहुंचे।
उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद वहां मौजूद शहीद के फौजी बहनोई योगेंद्र से घटना के बाबत जानकारी ली। उन्होंने अखिलेश को बताया कि वह भी रोहित के पोस्ट से कुछ ही दूरी पर तैनात थे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने जवानों को दी जाने वाली जैकेट के बारे में भी पूछा। उन्होंने सरकार की ओर से सेना के जवानों के लिए ठोस कदम न उठाए जाने को लेकर सवाल खड़े किए। कहा कि मोदी गुफा में जाकर बैठ गए हैं और देश में जवान शहीद हो रहे हैं, यह समय गुफा में बैठने का नहीं है।
इसके बाद शहीद रोहित की मां विमला देवी, पिता गंगा सिंह, पत्नी वैष्णवी से एक-एक कर मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। हालांकि, स्पष्ट रूप से आर्थिक मदद के बाबत वह कुछ नहीं बोले। कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार को शहीद परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी है।
Leave a Reply