नई दिल्ली. भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह शनिवार को लखनऊ में आयोजित उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड के ‘राइजिंग उत्तर प्रदेश’ (Rising UP) कार्यक्रम में पहुंचीं. इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े हुए कई मामलों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने करियर को लेकर भी बात की. भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने मंच पर बातचीत के दौरान उनके और पवन सिंह के रिश्ते के साथ ही उनके साथ काम करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
कार्यक्रम के दौरान अक्षरा सिंह से जब पूछा गया कि पवन सिंह के साथ आपका नाम जुड़ा. काफी कंट्रोवर्सी हुई. तो एक सवाल पूछना बनता है कि इस जोड़ी को काफी मिस कर रहे हैं लोग. क्या कमबैक करेगी ये जोड़ी? इस सावल के जवाब में अक्षरा सिंह ने कहा, ‘यह बहुत ही कठिन सवाल है. मुझे लगता है कि मुझे इसका जवाब देना नहीं चाहिए.’
भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह से जुड़े मुद्दे पर जानिए अक्षरा सिंह ने क्या कहा@IAksharaSingh #News18RisingUP में pic.twitter.com/pARS6hZF39
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) January 25, 2020
इसके बाद अक्षरा से पूछा गया कि कुछ आपको लगता है कि अगर भविष्य में संभावनाएं हों साथ में काम करने की तो. इस पर अक्षरा सिंह ने कहा, ‘देखिए हम कलाकार हैं, इस क्षेत्र में हैं. तो कभी ना कभी आमना-सामना होना जायज है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उस तरह से वापस आ पाएंगे.’
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने गाया अजय देवगन की फिल्म का ये गाना@IAksharaSingh #News18RisingUP में pic.twitter.com/c4KZcufzJf
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) January 25, 2020
भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने कार्यक्रम में अजय देवगन की फिल्म ‘दिलवाले’ का चर्चित गाना ‘जीता था जिसके लिए…’ भी गाया. कार्यक्रम में बातचीत के दौरान अक्षरा सिंह ने बॉलीवुड में काम करने की इच्छा भी जाहिर की.
सुनिए अक्षरा सिंह का ये नया गाना@IAksharaSingh #News18RisingUP में pic.twitter.com/tTjW46kLCp
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) January 25, 2020
अक्षरा सिंह ने यह भी बताया कि उनका शनिवार को ही एक नया गाना भी रिलीज हुआ है. यह गाना गणतंत्री दिवस और होली के त्योहार को शब्दों में समेटे हुए है. अक्षरा ने इस गाने को गाया भी. इस गाने के बोल हैं, ‘तेरे नाम होली का पहला पैगाम…’
देखिए जब बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति ने दिया भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को ये चैलेंज, भोजपुरी में बोला अमिताभ बच्चन की फ़िल्म डायलॉग@IAksharaSingh @Aparshakti#News18RisingUP में pic.twitter.com/5osdePzVS9
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) January 25, 2020
अक्षरा सिंह ने कार्यक्रम में कहा, ‘मेरे खून में अभिनय है. मैंने 16 साल की उम्र में पहली फिल्म की थी. मैं बचपन में मां दुर्गा बनना चाहती थी.’कार्यक्रम में अक्षरा सिंह के अलावा एक्टर अपारशक्ति खुराना ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन का डायलॉग हिंदी में सुनाया. इसके बाद उसे अक्षरा सिंह ने भोजपुरी में बोला.
Leave a Reply