अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड के बड़े स्टार ने भी खराब वक्त देखा है और इस वक्त के बारे में उन्होंने हाल ही में खुलकर बात की है.
मुंबई. हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 4’ को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. इस मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस ट्रेलर को ताबड़तोड़ तारीफें भी मिली हैं. ‘हाउसफुल 4’ इसी महीने यानी 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज डेट पास है, लिहाजा ‘हाउसफुल 4’ की पूरी टीम इसके जबरदस्त प्रमोशन में लगी हुई है. इसी बीच अभिनेता अक्षय कुमार ने खुद के करियर को लेकर ऐसा खुलासा किया कि सभी हैरान रह गए. उन्होंने उस दौर के बारे में बात की जब उनकी 14 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं.
दरअसल,अक्षय कुमार ने HT GIFA के लॉन्च पर अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के साथ-साथ अपने करियर को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि ‘एक समय ऐसा आया था जब मेरी 14 फिल्में फ्लॉप हुई थीं. इसके बाद मुझे लगा कि एक एक्टर के रूप में मेरा करियर खत्म होने लगा है’. उन्होंने आगे कहा- ‘मैंने 14 फ्लॉप फिल्मों से बहुत कुछ सीखा है. मैं उस वक्त हारा हुआ महसूस कर रहा था लेकिन उस वक्त मेरी मार्शयल आर्ट की ट्रेनिंग मेरे काम आई. ये ट्रेनिंग आपको अनुशासन में रहना सिखाती है’.
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मुझे एक ब्रेक चाहिए होता है तो मैं एक ‘हाउसफुल’ कर लेता हूं’. मजाक के बाद उन्होंने इस कॉमेडी फिल्म की तारीफ भी की. अक्षय ने कहा कि ”हाउसफुल 4′ एक जबरदस्त फन फिल्म है और मैंने इस फिल्म के सेट पर जमकर मस्ती भी की है’.
बात करें फिल्म की तो साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी. वहीं अक्षय कुमार के पास ‘हाउसफुल 4’ के अलावा ‘सूर्यवंशी’, ‘गुड न्यूज’, ‘बच्चन पांडे’, ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ और ‘पृथ्वीराज’ जैसी बड़ी फिल्में भी हैं. इनमें से ‘सूर्यवंशी’ पर तो काम भी शुरू हो गया है. ये फिल्म 2020 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है.
Leave a Reply