
संवाददाता
मथुरा। शासकीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था अक्षय पात्र फाउण्डेशन ने स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रथम चरण में गोवर्धन, फरह, मथुरा, छाता एवं चौमुहाँ ब्लॉक के 218 विद्यालयों में 18 हजार छात्रों को पैंसील बॉक्स प्रदान किया।
प्राथमिक विद्यालय नगला जुलफा की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममता देवी ने छात्रों को पैंसिल बॉक्स देने की पहल का स्वागत किया। कहा कि इससे छात्रों में नवीन ऊर्जा का संचार होता है। संस्था के कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मथुरा एवं आगरा जिले में प्रथम चरण के दौरान 340 विद्यालयों के तीस हजार छात्रों को, पियर्सन के सहयोग से पैंसिल बॉक्स का वितरण किया जा रहा है।
Leave a Reply