अलवर: एक शिक्षक से प्रधानमंत्री ने पूछा, और कितने एप बना रहे हो इमरान

नई दिल्ली। आज 5 सितंबर है और आज के दिन को पूरा देश शिक्षक दिवस के तौर पर मना रहा है। दरअसल डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को 1962 से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। इस मौके पर पूरा देश शिक्षकों को समाज और देश के निर्माण में उनके योगदान के लिए याद कर रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी शिक्षकों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही अलग के कुछ शिक्षकों के लिए ट्वीट किया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया,‘अलवर के श्री मोहम्मद इमरान खान मेवाती से मिला। मैं वीडियो, वेबसाइट और मोबाइल ऐप सहित शिक्षण के लिए ई-सामग्री तैयार करने पर उन्हें बधाई देता हूं। उनके ऐप में प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के तमाम विषय शामिल हैं। इनमें प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री भी शामिल है। उन्हें बधाई।
प्रधानमंत्री मोदी के मुलाकात के बाद मोहम्मद इमरान ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने जब लंदन में मेरा नाम लेकर कहा था, हिंदुस्तान अलवर के इमरान में बसता है। तब से मैं प्रधानमंत्री से मिलना चाहता था। आज मेरी इच्छा पूरी हो गई। पीएम ने मुझसे पूछा, और इमरान कैसे हो। तुमने कितने एप बनाए हैं। यू आर डूइंग वेल’।
आपको बात दें कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुने गए देशभर के 45 शिक्षकों में से एक अलवर के इमरान भी है। उन्हें आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु पुरस्कार से नवाजेंगे। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इमरान राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृति स्कूल, अलवर में प्राइमरी क्लास के बच्चों को पढ़ाते हैं। उन्होंने अभी तक पढऩे और पढ़ाने के 80 से ज्यादा मोबाइल एप बनाए हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2015 में उनके एप को अपने डिजिटल अभियान में शामिल किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*