नई दिल्ली। आलिया भट्ट इन दिनों आगामी फिल्म कलंक के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट ने खुलासा किया कि वो वोट नहीं दे सकती हैं. इंडिया टुडे के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आलिया ने इसके बारे में बताया.
आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर इस इंटरव्यू में शामिल थे. जब उनसे पूछा गया कि लोकसभा इलेक्शन में वो अपना वोट देने जा रहे हैं, तो इस सवाल के जवाब में वरुण, सोनाक्षी और आदित्य तो कहते हैं कि हां हम वोट देने जा रहे हैं और ये जरूरी भी है. वरुण कहते हैं कि हम सभी अपनी ड्यूटी पूरी करेंगें, वोट देंगे. लेकिन आलिया भट्ट दबी आवाज में कहती हैं कि वो वोट नहीं दे सकती हैं क्योंकि उनके पास इंडिया का पासपोर्ट नहीं हैं.
आलिया के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है. आलिया ब्रिटिश नागरिक हैं. उनकी मां सोनी राजदान के पास भी ब्रिटिश नागरिकता है. बता दें कि वह अपना वोट तभी डाल सकती हैं जब उनके पास इंडियन सिटीजनशिप हो और उन्हें इंडियन पासपोर्ट मिल जाए.
दूसरी तरफ, आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो फरवरी में उनकी फिल्म गली बॉय रिलीज हुई थी. मूवी में आलिया की एक्टिंग को जमकर सराहा गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया. इस साल आलिया की दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें ब्रह्मास्त्र और कलंक शामिल हैं.
कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होगी. ये मल्टी स्टारर फिल्म है. अभिषेक वर्मन ने इसे डायरेक्ट किया है. ब्रह्मास्त्र की बात करें तो आलिया फिल्म में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं.
Leave a Reply