अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने की दिशा में अपराधियों पर नकेल कस रही है। इस कड़ी में अलीगढ़ में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। लखनऊ एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को 50 तमंचे, कुछ अधबने तमंचे और सामान जब्त किया है। इसके अलावा दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को भी एसटीएफ ने इसी तरह की एक और कार्रवाई की थी। सासनीगेट क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में 35 तमंचे और 1 पिस्टल जब्त करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। हथियारों के अवैध कारोबार का कारोबार फैलता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश में प्रशासन की ओर से इस पर नकेल कसी जा रही है। इस मामले में स्थानीय पुलिस पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। कहा जा रहा है इस मामले में पुलिस के पास सूचना होने के बावजूद इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी। स्थानीय स्तर पर पुलिस के पास को इस बारे में जानकारियां उपलब्ध कराए जाने के बावजूद अवैध काम में जुटे लोगों को पकड़ा नहीं जा रहा था। एसटीएफ लखनऊ को भी स्थानीय स्तर पर ही लोगों से जानकारियां मिल रही हैं। ऐसे में एसटीएफ का आकर सवाल खड़े करना और स्थानीय पुलिस का चुप बैठना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है।
Leave a Reply