सभी विभाग अपना सम्पत्ति रजिस्टर बनायें:डीएम

स्वास्थ्य तथा वन विभाग द्वारा उदासीनता पर नाराजगी

मथुरा। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कलेक्टेªट सभागार में एण्टी भू-माफिया संबंधी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी विभाग अपना विभागीय सम्पत्ति का रजिस्टर तैयार करायें, जिससे वास्तविक रूप से पता चल सके कि विभाग की कितनी जमीन पर अवैध कब्जा है। उन्होंने कहा कि जिस विभाग की जमीन पर अतिक्रमण है उसे हटवाने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायें। संबंधित विभाग अतिक्रमण हटवाने की विस्तृत एवं प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें। वन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में उदासीनता बरतने पर नाराजगी व्यक्त की गई और हिदायत दी गई कि अगली बैठक से पूर्व विभागीय सम्पत्ति रजिस्टर तथा अवैध कब्जा संबंधी भूमि का विवरण प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
जिला मजिस्टेªट ने कहा कि अस्थाई रूप से अतिक्रमण करने वालों को भू-माफिया की श्रेणी में दर्ज न किया जाये, ऐसे लोगों को समझाने पर ही सामान्यत मानकर स्वयं किये गये अतिक्रमण को हटा लेते हैं। उन्होंने पीडब्लूडी, नगर निगम, जिला पंचायत, नगर पंचायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक से हर 15 दिन के अन्तराल पर कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें, जिससे आमजनता को ऐसे मामलों में पूर्ण रूप से न्याय मिल सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रवीन्द्र कुमार ने बताया कि ऐसे विभाग जो इस संबंध में रूचि नहीं लेंगे तो उनके विरूद्ध शासन को अवगत कराया दिया जायेगा, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस संबंध में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कानून व्यवस्था रमेश चन्द्र, डिप्टी कलेक्टर हरीशंकर यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*