अमरनाथ स्कूल के वरिष्ठ शिक्षाविद् संस्थापक आनंद मोहन वाजपेयी का स्वर्गवास

मथुरा।  अमरनाथ स्कूल के  वरिष्ठ शिक्षाविद , संस्थापक  आनंद मोहन वाजपेयी का आज गोलोकवास हो गया है। स्व. आनंद मोहन वाजपेयी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे करीब 95 वर्ष के थे। वाजेपयी पर मात्र दो माह के अंतराल में यह बहुत बड़ा वज्रपात हुआ है। इनसे पूर्व इसी परिवार के युवा सदस्य डा अनुराग वाजपेयी का ब्लैक फंगस के कारण स्वर्गवास हो चुका है। उस दुख से परिवार अभी उबर नहीं पाया था कि यह दूसरा आघात उनको लगा है। ये जानकारी उनके लघु भ्राता पत्रकार अनंत स्वरूप वाजपेयी देशभक्त ने दी है।

उन्होंने बताया कि उनके पुत्र क्रमश: आदित्य वाजपेयी, अनीश वाजपेयी अनिल बाजपेई अरुण वाजपेयी और एक पुत्री मंजू दिवेदी है। उनके निधन की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में गणमान्य लोग अमरनाथ स्कूल परिसर में एकत्रित होना प्रारंभ हो गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*