इस दिन से शुरु हो सकती है अमरनाथ यात्रा, लेकिन इस माह भी नहीं खुलेगा मां वैष्णो देवी का दरबार

अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्रा

कोरोना संकट के बाद अभी तक असमंजस में फंसी अमरनाथ यात्रा तथा बीच में बंद की गई वैष्णो देवी की यात्रा फिर शुरू करने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा की। इस दौरान सामने आया कि अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू हो सकती है जबकि वैष्णो देवी की यात्रा 31 जुलाई तक स्थगित रहेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार नई गाइड लाइन तथा एसओपी जारी करेगी। दोनों ही यात्राओं पर अगले सप्ताह के शुरूआत में अंतिम मुहर लग सकती है।

यह भी पढ़ें—कौन हैं गायत्री माता, कैसे हुआ अवतरण, विवाह और महिमा!

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी तथा पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में दोनों ही यात्राओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। चर्चा में यह बात सामने आई कि यात्रा सीमित होगी और इसमें प्रतिदिन 500 यात्रियों को ही भेजा जाएगा। यात्रा पारंपरिक 14 किलोमीटर के बालटाल ट्रैक से करवाने की उम्मीद है। इसके अलावा हेलिकॉप्टर से यात्रा का भी विकल्प में रखा गया है।

यह भी पढ़ें—धर्म: हनुमानजी के पांच ऐसे चमत्कारी मंदिर, जहां होती है हर मनोकामना पूरी!

बैठक में यह बात भी सामने आई कि कोरोना की वजह से सुरक्षा बल तथा डॉक्टर काम के दबाव में हैं। इस वजह से ज्यादा यात्रियों को भेजना उचित नहीं होगा। वैष्णो देवी की यात्रा में पहले चरण में स्थानीय श्रद्धालुओं को मां भगवती के चरणों में हाजिरी देने का मौका मिल सकता है, जिसके बाद कोविड परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं को इजाजत दी जाएगी। इस बीच आधार शिविर भगवती नगर जम्मू में यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
पीएम पैकेज व राज्य पुनर्गठन अधिनियम से जुड़े मद्दों की भी हुई समीक्षा

यह भी पढ़ें—सण्डे स्पेशल: कलियुग के चरम पर आएगा भगवान विष्णु का ‘कल्कि अवतार’, जानें कैसे!

बैठक में जम्मू-कश्मीर में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। इसमें प्रधानमंत्री विकास पैकेज 2015 के कार्यों समेत केंद्रीय योजनाओं की प्रगति का ब्योरा लिया गया। इसमें इस साल के जनवरी महीने में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे तथा राज्य पुनर्गठन अधिनियम से जुड़े मुद्दों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई। बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एलजी जीसी मुर्मू, मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम, जम्मू और कश्मीर के मंडलायुक्त तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए केंद्र भेजेगी फोर्स
सूत्रों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों का जत्था जल्द ही केंद्र शासित प्रदेश में भेजा जाएगा। बैठक में सुरक्षा मुद्दे को लेकर भी चर्चा हुई। केंद्र ने आश्वस्त किया कि सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी सुरक्षा इंतजाम होंगे, वे सभी किए जाएंगे। लखनपुर से लेकर बालटाल तथा पवित्र गुफा तक पूरी सुरक्षा रहेगी। यात्रा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मुहैया कराए जाएंगे। इनके ठहराने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*