अब चोर भी कोरोना वायरस से बचने के लिए सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। झारखंड के जमशेदपुर में एक ऐसा ही रोचक मामला सामने आया। यहां चोर ने घर मे चोरी करने से पहले कई चीजाें को सेनिटाइज किया इसके बाद सामाना को हाथ लगाया। इतना ही नहीं जाते समय घर में रखा सैनिटाइजर भी चोर उठा ले गए।
राजनैतिक संग्राम: बीजेपी ने गहलोत सरकार से फोन टैपिंग पर पूछे सवाल, सुरजेवाला के खिलाफ दी शिकायत
यह घटना हुई है जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित मकान नंबर 450 में। यहां छात्र नेता खुशबू लामा रहती हैं। खुशबू लामा ने बताया कि चोर ने सेनिटाइजर से बेड पर रखे पर्स को सेनिटाइज किया। इसके बाद पर्स से रुपये निकाल लिए। घर में ही टेबल पर मोबाइल फोन था। उसे भी चोर ने सेनिटाइज किया और लेकर चंपत हो गए। चोर ने खुशबू लामा की पड़ोसी महिला पुलिस कुसुम के घर में भी इसी तरह की चोरी की और उनके पर्स से दो हजार रुपये चुरा लिए।
अशोक गहलोत ने राजस्थान की राजनीति में सचिन पायलट के लिए क्या बंद कर दिये दरवाजे?
चोरी करने से पहले सामान को सेनिटाइज करने का पता तब चला, जब घर से मोबाइल फोन नदारद था और पर्स से सामान निकाल कर उसे बिखेर दिया गया था। जब पर्स को घर वालों ने छुआ तो उसमें से सेनिटाइजर लगा हुआ था। इसके अलावा जहां से मोबाइल फोन की चोरी हुई, उसके आसपास भी सेनिटाइजर का छिड़काव था। चोरी की प्राथमिक सीतारामडेरा थाने में खुशबू लामा के बयान पर दर्ज की गई है।
Leave a Reply