जिले में शनिवार को अम्बेडकर जयंती शांतिपूर्वक सम्पन्न को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है। जिले में चिह्नित की गई सभी 104 आंबेडकर प्रतिमाओं की सुरक्षा की जा रही है तो खुफिया तंत्र भी एलर्ट है।
आंबेडकर जयंती और प्रतिमाओं की सुरक्षा को पुलिस प्रशासन ने विशेष इंताजाम किए हैं। जिलेभर की सभी आंबेडकर प्रतिमाओं की सूची तैयार करते हुए पुलिस को उनकी सुरक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। जहां जरूरत महसूस की गई, उस थाने को पुलिस लाइन से फोर्स उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था न बिगाड़ सकें, इसके लिए खुफिया तंत्र भी सतर्क है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने अधीनस्थों को हिदायत दी है कि सुरक्षा में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। एसपी सिटी व एसपी देहात लगातार मॉनीटरिंग करेंगे। एसपी सिटी श्रवण सिंह ने बताया कि सिटी सर्किल में आंबेडकर की 37 प्रतिमाएं हैं, जबकि एसपी देहात आदित्य शुक्ला ने बताया कि देहात सर्किल में आंबेडकर की 67 प्रतिमाएं हैं। सभी की सुरक्षा को पुलिस एलर्ट कर दी गई है। आसपास के लोगों को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
Leave a Reply