बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आज 127वीं जयंती है. इस मौके पर देश भर में तमाम कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस, सपा, बसपा सभी राजनीतिक दल इस मौके पर विशेष आयोजन करा रहे हैं. अंबेडकर जयंती पर सियासी दल दलितों को रिझाने की कोशिश में लगे हैं. वहीं गृह मंत्रालय इस मौके पर किसी भी तरह की जातीय व सियासी बवाल ना हो, इसके लिए अलर्ट जारी कर चुका है. इस मौके पर तमाम दलों के नेताओं ने ट्वीट कर बाबा साहेब को याद किया है|
बाबासाहेब की प्रतिमा का दूध से शुद्धिकरण
गुजरात के वडोदरा में दलित नेताओं के एक वर्ग ने बीजेपी नेताओं की ओर से बाबासाहेब को दी गई श्रद्धांजलि का विरोध किया. बता दें कि यहां केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने बीजेपी सांसद सांसद रंजन बेन भट्ट और विधायक योगेश पटेल के साथ बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. बीजेपी नेताओं के जाने के बाद बाबसाहेब की प्रतिमा को दूध और पानी से शुद्ध किया गया. ऐसा करने के पीछे तर्क दिया कि बीजेपी नेताओं के छूने की वजह से बाबासाहेब की प्रतिमा अशुद्ध हो गई|
पंजाब में झड़प
गुजरात में एक बीजेपी सांसद को बाबासाहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोक दिया गया. जिसके बाद जिग्नेश के कुछ समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिग्नेश ने एक ट्वीट में कहा कि बीजेपी के नेताओ का विरोध करते वक्त सुबोध परमार, भरत शाह, जगदीश चावड़ा, राजु वलवईकर (आदिवासी नेता) और विपिन रॉय (दलित पेंथर) को सारंगपुर से हिरासत में लिया गया है. इस बीच हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक पंजाब में मामूली झड़प की शिकायतें सामने आ रही हैं. हालांकि झड़प किन लोगों के बीच हुई इसकी डिटेल नहीं है|
मायावती का मोदी सरकार पर वार
अंबेडकर जयंती के अवसर पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने एससी/एसटी एक्ट को कमजोर किया है. मायावती ने कहा कि वो मोदी सरकार को बताना चाहती हैं, बाबा साहेब से जुड़ी जगहों को स्मारक बनाने और उनके नाम पर योजनाएं शुरू करने से दलितों का उत्थान नहीं होगा|
मायावती ने कहा, एससी-एसटी एक्ट को कमजोर करने वाली मोदी सरकार को इस एक्ट पर अध्यादेश लाना चाहिए. तमाम मामलों पर बीजेपी नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए मायावती ने कहा, नेताओं के बयान शर्मनाक हैं. उन्नाव और कठुआ गैंगरेप मामले में बीजेपी पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कठुआ-उन्नाव मामले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए|
Leave a Reply