नई दिल्ली. वर्ल्ड कप के बाद से महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम में वापसी को लेकर संशय अब तब बना हुआ है. हाल ही में बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 का ऐलान किया जिसमें धोनी का नाम शामिल नहीं था. इस बीच धोनी अपने परिवार के साथ मसूरी छुट्टियां मनाने पहुंचे थे. महेंद्र सिंह धोनी मसूरी से छुट्टियां मनाकर वापस रांची पहुंच चुके हैं.
शूटिंग करते दिखे महेंद्र सिंह धोनी
रांची पहुंचकर वह जेएससीए स्टेडियम गए जहां धोनी शूटिंग रेंज गए थे. धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें धोनी पिस्टल लेकर शूटिंग करते दिखाई दे रहे हैं. धोनी इस तस्वीर में निशानेबाज की तरह पॉजीशन ले कर शूटिंग करते दिख रहे हैं जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही फैंस ने यह सवाल भी किया कि धोनी क्रिकेट प्रैक्टिस क्यों नहीं कर रहे हैं और उनकी वापसी कब होने वाली है.
टेनिस भी खेल चुके हैं महेंद्र सिंह धोनी
शूटिंग से पहले धोनी नवंबर महीने में जएससीए के टेनिस टूर्नामेंट में भी खेलने उतरे थे. धोनी टूर्नामेंट में डबल्स वर्ग में उतरे थे और खिताब अपने नाम किया था. इस साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद से ही धोनी क्रिकेट से दूर हैं. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से अवकाश ले लिया था और उन्होंने सेना से जुड़े थे.
वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से दूर हैं धोनी
इस दौरान वह कश्मीर गए थे और सेना के साथ काम किया. हाल ही में धोनी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मसूरी की बर्फीली वादियों में पहुंचे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो शेयर किए थे. हाल ही में बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था. फैंस को उम्मीद थी कि शायद धोनी का नाम टीम में शामिल होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. धोनी के रिटायरमेंट को लेकर अब तक कप्तान कोहली से लेकर रवि शास्त्री तक सभी बयान दे चुके हैं . हालांकि अब तक धोनी ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
Leave a Reply