जबलपुर। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जबलपुर में सीएए के समर्थन में आयोजित सभा में जमकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। कहा कि ये कमलनाथ जी मैडम के दरबार में गला फाडकऱ कहते हैं कि सीएए लागू नहीं होने देंगे। कमलनाथ जी जोर से बोलने की आयु नहीं है होती, तो मप्र को ठीक करीए। किसानों को मुआवजा नहीं दे सकते। पूरे प्रदेश को खनन व माफियाओं के हवाले कर दिया। गौशालाएं कहां खुली है? बेरोजगारों को काम देने वाले थे, वो कब पूरा करोगे? दो लाख का कर्जा माफ करने वाले थे। मोदी छह हजार रुपए भेज रहे हैं, उसे भी नहीं देने दे रहे आलम ये है कि गेहूं व धान का समर्थन मूल्य नहीं दिए। मोदी छह हजार रुपए भेज रहे हैं। उसे भी नहीं देने दे देते हैं। शराब पीने की फैक्ट्री दुकानों को रिस्पांस कर रहे हैं। हमें सलाह देने आए हो। दम हो तो मैदान में आ जाओ दावा करते है कि हम दो तिहाई बहुमत से जीत जाएंगे। लोकसभा में मप्र की जनता ने अपना मिजाज दिखा दिया है। मप्र की जनता शिवराज सिंह की सरकार को याद करती है।
एक नरेंद्र ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी, दूसरा नरेंद्र पूरा कर रहे-शिवराज सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था मनुष्य ईश्वर का अंश व शक्ति का भंडार है। उन्होंने जो कहा था कि 19 वीं सदी इंग्लैंड की, 20वीं सदी अमेरिका की तो 21वीं सदी भारत की होगी। ये एक नरेंद्र ने कहा था, जिसे दूसरा नरेंद्र पूरा कर रहे हैं। अगर मोदी राम तो अमित शाह हनुमान हैं। पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है। कांग्रेस के पास और भ्रष्टाचार की लंका को मोदी-शाह ने आग लगा दी। जनसंघ के जमाने से हम जो सपना देखते आ रहे थे उसे महज छह महीने के अल्पकार्यकाल में एक झटके में मोदी और अमित शाह ने कर दिखाया।
लोग कहते थे कि धरती हिल जाएगी, आसमान टूट जाएगा
तीन तलाक पर लोग कहते थे धरती हिल जाएगी, आसमान टूट जाएगा, लेकिन मोदी है तो मुमकिन है। लोग कहते थे मंदिर बनेगा या नहीं पर अब मंदिर बनेगा, पूरा मैदान जय श्रीराम से गूंज गया। पूर्व सीएम चौहान ने कहा कि कांग्रेस सीएए पर कैसा हल्ला मचा रही है । इंदौर में पाकिस्तान से आई बेटियों ने मुझसे कहा था चाहे तो गोली मार दो, लेकिन अब वापस नहीं जाएंगे। उनके लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह भगवान बनकर आए। कमलनाथ कह रहे हैं सीएएए लागू नहीं करने देंगे। यह उनके हाथ में क्या? केंद्रीय कानून हैं। यह संसद ने बनाया है। प्रदेश में किसान हाहाकार कर रहा है और कमलनाथ दारू की दुकान खोंलने की तैयारी कर रहे हैं। रात तुम्हारी है, तो सुबह हमारी होगी।
Leave a Reply