दोस्तों शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन अभी जारी है फिलहाल इसी संदर्भ में केजरीवाल के शपथ ग्रहण के एक दिन पहले ही गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ा दांव खेला है। दरअसल शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगो को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ा निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि अमित शाह ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि सीएए को लेकर जो भी उनसे मिलना चाहता है वह उससे बात करने को तैयार हैं। इसी के बाद से शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों का एक धड़ा अमित शाह से मिलने को तैयार हो गया है।
हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि अमित शाह ने इन लोगों को ऐसे दिन मिलने के लिए समय दिया जिस दिन केजरीवाल का शपथग्रहण भी है। स्पष्ट तौर पर कहे तो 16 फरवरी रविवार को ये प्रदर्शनकारी अमित शाह से मुलाकात करेंगे। अमित शाह की इस प्रकार की नीति के आधार पर ही कहा जा सकता है कि इस मामले में वह केजरीवाल से एक कदम आगे हैं। क्योंकि अरविंद केजरीवाल दिसंबर से चल रहे प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शनकारियों से अभी तक कोई भी मुलाकात नहीं की थी।
Leave a Reply