नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की हाल ही में आई एक शाॅर्ट फिल्म, जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन लोगों से अपील कर रहे हैं कि हमें रेलवे के नियमों का पालन करना चाहिए। अमिताभ बच्चन इस फिल्म के जरिए बता रहे है कि हमें रेलवे के ट्रेक को पार नहीं करना चाहिये। एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए हमें फुट ब्रिज का उपयोग करना चाहिए। अगर हम ऐसा करेंगे तो हमारी जिंदगी सुरक्षित रहेगी।
भारतीय रेल के जनरल मैनेजर डीके शर्मा ने छत्रपति शिवाजी महाराज ट्रमिन्स में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो जो लोग इस तरह का काम करते हैं उन्हें याद रखना चाहिये कि घर पर कोई उनका इंतजार कर रहा है।
डीके शर्मा ने आगे कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित एक बैठक में, सभी नागरिक निकाय, रेलवे और अन्य एजेंसियों ने मानसून की तैयारी पर चर्चा की है।
इस वर्ष 60 पंप (एमसीजीएम द्वारा 18 और सीआर द्वारा 42) जिसमें सियोन और कुर्ला में प्रति घंटे 1000 क्यूबिक मीटर क्षमता के दो पंप शामिल हैं। नालियों और कल्वर की सफाई के दो दौर पहले ही पूरा हो चुके हैं और सफाई का तीसरा दौर प्रगति पर है।
Leave a Reply