जानिए: अमूल का दूध का इतने रूपये तक महंगा!

नई दिल्ली। देश की बड़ी और जानी-मानी कंपनी अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है। 21 मई से दूध की कीमतें 2 रुपये तक बढ़ा दी है। महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में दूध के उत्पादन की लागत बढ़ने के चलते कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है। कंपनी का कहना है कि मार्च 2017 के बाद कीमतें बढ़ाई गई है। आपको बता दें कि हाल में अमूल ने किसानों के लिए भी बड़ा फैसला करते हुए दूध का खरीद मूल्य 10 रुपये तक बढ़ा दिया था। इससे अमूल डेयरी से जुड़े 1,200 दूध एसोसिएशनों के सात लाख पशुपालकों को इसका फायदा मिला है।

नई कीमतें- अहमदाबाद में आधा लीटर वाले फुल क्रीम दूध अमूल गोल्ड के दाम बढ़कर 27 रुपये हो गए है. वहीं, अमूल शक्ति की कीमतें बढ़कर 25 रुपये हो गई है. इसके अलावा अमूल ताजा 21 रुपये औक अमूस डायमंड का आधा किलो वाला पैकेट 28 रुपये का हो गया है।
आमदनी बढ़कर 40 हजार करोड़ हो जाएगी-अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों की मार्केटिंग करने वाली संस्था गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) को मौजूदा वित्त वर्ष में अपना कारोबार 20 फीसदी बढ़कर लगभग 40,000 करोड़ रुपए हो जाने की उम्मीद है।
जीसीएमएमएफ का वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 13 प्रतिशत बढ़कर 33,150 करोड़ रुपए हो गया जो उसके पिछले वित्त वर्ष में 29,225 करोड़ रुपए था।
पिछले वित्तवर्ष में अधिक मात्रा में बिक्री होने के कारण हमारे राजस्व में वृद्धि हुई थी जब हमारे उत्पादों की कीमतों में कोई मूल्यवृद्धि नहीं हुई थी. लेकिन, इस वर्ष मात्रा और मूल्य दोनों स्तर पर वृद्धि होने की उम्मीद है.

कंपनी 2019-20 के दौरान कारोबार में 20 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद कर रही है. सोढ़ी ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों में दूध खरीद की कीमतें पिछले कुछ महीनों में बढ़ी हैं। कई राज्यों में दूध खरीद की कीमतों में गिरावट आने पर भी अपने किसानों को अधिक कीमत दे रहे थे. इसलिए हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
अमूल के सदस्य यूनियनों ने अगले 2 साल में दूध प्रसंस्करण क्षमता को 350 लाख लीटर प्रति दिन के स्तर से बढ़ाकर 380-400 लाख लीटर प्रति दिन करने की योजना बनाई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*