बाबा बर्फानी के ब्रजवासी भक्त 10 वर्ष से लगा रहे हैं लंगर
वृंदावन (मथुरा)। श्री शंकर हनुमान मंदिर अमरनाथ भंडारा सेवा ट्रस्ट द्वारा अमरनाथ यात्रा के दौरान लगने वाले लंगर के लिए खाद्य सामिग्री का एक ट्रक मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजन अर्चन कर रवाना किया गया। ट्रक को भाजपा प्रदेश महामंत्री विद्या सागर सोनकर, ऊर्जा मंत्री प्रतिनिधि सूर्यकांत शर्मा , रंगनाथ मन्दिर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनघा श्रीनिवासन, आचार्य मृदुल कांत शास्त्री एवम जिला महामंत्री संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर जम्मू कश्मीर के लिए रवाना किया।
नगर के रंगनाथ मन्दिर के पास बाबा अमरनाथ बर्फानी के भक्तों द्वारा विगत 10 वर्षों से अमरनाथ यात्रा के दौरान पहुँचने वाले भक्तों की सेवा के लिए लगने वाले लंगर इस बार भी जम्मू कश्मीर के रामवन में लगाया जा रहा है। वृन्दावन और मथुरा वासियों के सहयोग से लगने वाले इस लंगर के लिए मंगलवार को रंगनाथ मन्दिर के नजदीक से खाद्य सामिग्री से भरा ट्रक रवाना हुआ। ट्रक रवानगी से पूर्व अतिथियों का समिति के पदाधिकारियों ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर समिति के संरक्षक दीपक दास बाबा, प्रशांत शर्मा, अरविंद तिवारी, मुरारीलाल, बिज्जू, राहुल ब्रजवासी, नन्नी गौड़, अशोक शर्मा , मन्नू हलवाई, कमलेश राठौर, वीरेंद्र सिंह, कोमल उपाध्याय, जाहिद, विष्णु, पंकज शर्मा, शशांक शर्मा, महेश गोस्वामी, विपिन सिंह, रणधीर, सुमन्त शुक्ला, अंकुर, सूरज आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply