आम आदमी अपनी आंखों से कितना कुछ देख पाता होगा. आसपास की चीजों खासकर प्रकृति को थोड़ा और करीब से देखने के लिए कैमरा लेंसों की जरूरत पड़ती है. माइक्रो और मैक्रो लेंसों की. इस तरह की फोटोग्राफी को माइक्रोफोटोग्राफी कहते हैं और इससे जुड़े कई कॉम्पिटिशन आयोजित होते रहते हैं. ऐसा ही एक कॉम्पिटिशन रखा कैमरा और लेंस बनाने वाली कंपनी निकोन ने. इसका नाम ‘स्माल वर्ल्ड फोटोमाइक्रोग्राफी कॉम्पिटिशन’ रखा गया.
इस कॉम्पिटिशन में दुनियाभर के फोटोग्राफर्स ने अपनी एंट्री भेजी. एक हफ्ते पहले कंपनी ने इस कॉम्पिटिशन के विनर का नाम घोषित किया. कॉम्पिटिशन जीता ग्रिगोरी टिमिन ने लेकिन सबका ध्यान अपनी और खींचा वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर यूजेनिजस कवालियाउसकस ने. लिथुनियाई फोटोग्राफर ने एक चींटी के चेहरे की तस्वीर खींची थी. जो रिजल्ट आया है, उसने हर किसी को चौंका दिया. चींटी के चेहरे की ये फोटो देख लोगों को हॉरर फिल्म की याद आ गई.
चींटी के चेहरे की इस वायरल तस्वीर को देख लोगों को गेम ऑफ थ्रोन्स के ड्रैगन याद आ गए. यूजेनिजस कवालियाउसकस की ये फोटो टॉप 60 में शामिल रही. इसके लिए उन्हें प्राइज भी मिला. उन्होंने इसी साल अगस्त के महीने में ये फोटो खींची थी. लोगों को फोटो ने एकदम डरा दिया है. फोटो शेयर करते हुए कुछ लोगों ने लिखा कि अब तो उनके सपने में भी चींटी ऐसी ही दिखेगी. यूजेनिजस कवालियाउसकस ऐसी ही माइक्रोलेंस वाली फोटो खींचते हैं.
Leave a Reply