दिल्ली। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा खारिज करने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने जस्टिस जे चेलामेश्वर की अदालत में याचिका दाखिल की है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों प्रताप सिंह बाजवा और एएच याजनिक) ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की है।जस्टिस चेलामेश्वर ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि मामले को सुना जाए या नहीं, इस पर कोर्ट मंगलवार को विचार करेगा। चीफ जस्टिस के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले जस्टिस चेलामेश्वर की अदालत में यह मामला आने से केस दिलचस्प हो गया है। मंगलवार को इस मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर फैसला जस्टिस जे चेलामेश्वर कर सकते हैं।चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग के मामले को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 30 कारण बताते हुए खारिज कर दिया गया था। इसके बाद कांग्रेस ने कहा था कि वह इसे सदन में पेश किए जाने की मंजूरी मांगने के लिए शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल करेगी।कांग्रेस सांसदों ने अपनी याचिका में कहा है कि एक बार सांसदों की ओर से महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद उपराष्ट्रपति के पास अन्य कोई विकल्प नहीं रह जाता है। उन्हें इस नोटिस के आधार पर जांच आयोग गठित कर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ आरोपों की पूरी पड़ताल करानी चाहिए।
Leave a Reply