आक्रोशित गोविंद नगर वासियों ने रूकवाया सीवर खुदाई का कार्य

जेसीबी की खुदाई के दौरान कट गई थी विद्युत केबिलें
मथुरा। गोविंद नगर एफ सेक्टर में रविवार की सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब कुछ स्थानीय निवासियों ने नमामि गंगे के द्वारा चल रहे सीवर लाइन कार्य को रुकवा दिया। जेसीबी से की जा रही खुदाई के दौरान अंडरलाइन विद्युत लाइन के तारों में फाल्ट आने से विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने से लोग आक्रोशित थे।
गोविंद नगर के एफ सेक्टर में ठेकेदार द्वारा सीवर लाइन डालने का कार्य कराया जा रहा है। इस लाइन की खुदाई लापरवाही पूर्वक होने से विद्युत लाइन की केबिलें बार बार कट रहीं हैं। जिससे यहां के निवासियों को मिलने वाली विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही थी। इसको लेकर आज सुबह स्थानीयवासियो का आक्रोश फूट पड़ा। स्थानीय निवासियों ने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। लोगों ने मौके पर जेसीबी से खुदाई का कार्य को रुकवा दिया और पुलिस को सूचना दे दी। यहां के स्थानीय निवासी शिक्षक जयप्रकाश शर्मा ने जानकारी बताया कि कुछ दिन पूर्व ठेकेदार को अवगत कराया गया था कि यहां पर बिजली की लाइनें है लेकिन फिर भी ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतते हुए जेसीबी से खुदाई करवाई जा रही है जिसके कारण बिजली की लाइन में फॉल्ट हो गया। जिसके चलते अभी कुछ दिन पहले एक कुत्ते की भी मौत भी हो गई थी। अब रविवार को फिर पुनः खुदाई के कारण पूरी कलोनी की लाइट गुल हो गयी लाइट गुल होते ही सभी कर्मचारी ठेकेदार जेसीबी को छोड़कर चले गए फिर हम लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि यह कार्य तब तक नहीं कराया जाएगा जब तक सावधानी पूर्वक सीवर की लाइनें नहीं डाली जाती पुन: केबिल न कटेंगी इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी तभी यह कार्य होने देंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*