Haryana assembly election 2019: अनिल विज ने अंबाला कैंट सीट से लगाई जीत की हैट्रिक

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतगणना जारी है. जैसे-जैसे मतगणना के राउंड बढ़ते जा रहे हैं चुनावों के नतीजे सामने आ रहे हैं. अंबाला कैंट सीट के नतीजे भी सामने आ गए हैं. यहां भाजपा के उम्मीदवार अनिल जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब हो गए है. उन्होंने कांग्रेस की महिला उम्मीदवार वेणु सिंह अग्रवाल को शिकस्त दी है. अनिल विज की इस सीट पर इतनी धाक है जिसके इस सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lokdal) ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. इनेलो ने इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सिंह का समर्थन किया है. इनेलो की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने भी चित्रा को अपना समर्थन दिया हुआ है.

बता दें कि शुरुआती रुझानों से ही भाजपा अनिल विज इस सीट पर आगे चल रहे थे. इस जीत के साथ अनिल विज इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब हो गए. पिछले विधानसभा चुनावों में भी अनिल विज 49.21 फीसद मतों के साथ जीते थे. उन्हें कुल 66605 वोट मिले थे. अनिल विज चार बार इस सीट से विधायक रह चुके हैं. लिहाजा इस बार के चुनाव में उनके सामने पांचवीं बार भाजपा का विजय रथ दौड़ाने की चुनौती है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*