सेवायत कल सुबह रक्षा बंधन पर कराए जाएंगे धारण
—1 किलो सोने के आभूषण न्योछावर का लिया है संकल्प
—दो वर्ष में अब तक तीन सौ चालीस ग्राम न्योछावर कर दिया है
बरसाना। भगवान को पाने को भक्त हर प्रकार की मिन्नते करता है। भक्त के द्वारा रक्षाबंधन पर राधारानी को 2 लाख 85 हजार कीमत के हार भेंट किये। उन हारों को आज राधारानी धारण करेंगी।
बरसाना स्थित ब्रह्मांचल पर्वत पर बिराजमान लाड़लीजी महल में भक्त अपने आराध्य को खुश करने को अनेकों प्रकार के संकल्प करते हैं। जिनको पूरा करने में चाहे समय कितना भी लगे। बुधवार को भक्त द्वारा सोने के हार भेंट कर अपने संकल्प को पूरा करने का प्रयास किया। तमिलनाडु से आये भक्त ने अपने जीवन मे एक किलो सोने के आभूषण राधारानी को भेंट करने का जो निर्णय लिया जिसमे उस कड़ी को पूरा करने को अस्सी ग्राम सोने से बने मंगल सूत्र और हार तमिलनाडु से आये श्रीरंगम रंगनाथ के महंत गुरुदेव श्री रंगनारायण जीयरस्वामी की कृपा से उनके शिष्य अन्ना बाबा एवं उनकी धर्मपत्नी देवकी द्वारा समाज के मुखिया रामभरोसे गोस्वामी व मंदिर रिसीवर कृष्ण मुरारी गोस्वामी, सह रिसीवर मनमोहन गोस्वामी, हरिमोहन गोस्वामी के समक्ष लाड़लीजी की सेवा में भेंट किये। आज 15 अगस्त रक्षाबंधन को श्रीजी के विग्रह को धारण कराये जाएंगे।
अब अन्ना बाबा नाम से विख्यात सन्त ने अपनी पत्नी के साथ राधारानी को एक किलो सोने के हार भेंट करने का संकल्प लिया है। जिसको पूरा करने में अपनी तनख्वाह से बचत कर हर वर्ष हार भेंट करते हैं।
Leave a Reply