एक और हादसा: रेप आरोपियों ने पीड़िता पर केरोसीन छिड़क कर जलाया जिंदा, हालत गंभीर

उन्नाव: अभी संभल  में एक नाबालिग किशोरी को रेप के बाद जिंदा जलाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि उन्नाव में एक बार फिर मानवता शर्मशार हुई है. यहां गुरुवार को एक रेप पीड़िता  को जमानत पर छूट कर आए दो आरोपियों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जिंदा जला  दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि पीड़िता 80 प्रतिशत तक जल गई है.

जमानत पर रिहा हुए आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

बिहार थानाक्षेत्र के हिन्दुनगर गांव की है. कुछ दिन पहले ही युवती के साथ रेप हुआ था. इस मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. आज युवती इसी मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी. सुबह चार बजे के करीब गांव के बाहर खेत में दोनों आरोपी व उसके तीन साथियों ने उसके ऊपर मिटटी का तेल छिड़ककर आग लगा दी. इसकी सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता ने अपने बयान में दोनों आरोपियों का नाम लिया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में न्यूज 18 से बातचीत करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पीड़िता को जलाया गया है. उसे बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है. उसे लखनऊ रेफर किया गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी हरीशंकर त्रिवेदी, शुभम त्रिवेदी व अन्य दो को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी शिवम त्रिवेदी फरार है. पुलिस सभी की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. हमने पीड़िता का स्टेटमेंट भी लिया है जो केस में बहुत महत्वपूर्ण होगा. डीजीपी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद रायबरेली में यह मुकदमा दर्ज हुआ था.

 

httpv://youtu.be/?enablejsapi=1&autoplay=0&loop=0&rel=0&showinfo=0&disablekb=0&controls=1&mute=0&cc_load_policy=0&iv_load_policy=3&fs=1&modestbranding=1&start=0&end=0&cc_lang_pref=en&hl=en&color=red&origin=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com&widgetid=1

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*