ऑडियो क्लिप: ‘सिम तोड़कर हम चबा गए हैं, मेरा नंबर डिलीट कर दो’ शशिकांत की पत्नी का नया ऑडियो

पुलिस टीम
पुलिस टीम

कानपुर के बिकरू गांव में हुए शूटआउट में शामिल 50 हजार के इनामी शशिकांत की पत्नी का एक और ऑडियो क्लिप सामने आया है. इस ऑडियो क्लिप में शशिकांत की पत्नी मनु अपने भाई से बात कर रही है. ऑडियो क्लिप में मनु बार-बार पुलिस की जांच से बचने के लिए मोबाइल को ठिकाने लगाने की बात कर रही है..

राजस्थान: राजनीति में जल्दी नहीं थमेगी हलचल, वसुंधरा राजे का दिखेगा असर

ऑडियो क्लिप में आरोपी शशिकांत की पत्नी मनु अपने भाई से कहती है कि सब लोग यह नंबर डिलिट कर दो. मनु पुलिस को गुमराह करने की बात कर रही है. मनु अपने भाई से कहती है कि कल्लू गिरफ्तार हो गया है, सिम तोड़ने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल नहीं खुल रहा है. तुम लोग ये नंबर डिलिट कर दो.

शशिकांत की पत्नी मनु अपने भाई से कहती है कि अगर पुलिस वाले पूछताछ करे तो एक बार खांस देना. जिसके पास भी यह नंबर है डिलिट कर दो. मोबाइल खोल नहीं पा रही हूं. मोबाइल को जमीन में गाड़ने जा रही हूं. मेरा सब नंबर डिलिट कर दो. सिम तोड़कर हम चबा गए हैं.

राजस्थान संकट: कांग्रेस ने पायलट को अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की, स्पीकर ने नोटिस भेजा

इतना ही नहीं मनु का भाई भी कहता सुनाई दे रहा है कि उसे सब पता है कि कौन कहां छिपा हुआ है. इससे पहले भी शशिकांत की पत्नी का एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें शशिकांत की पत्नी मनु साफ-साफ कह रही थी कि विकास भैया ने पुलिस वालों को मार दिया है, दरवाजे-आंगन में लाश पड़ी है.

शशिकांत की पत्नी ने फोन पर बात करते हुए कहा, ‘भाभी बाहर 2 आदमी मरे पड़े हुए हैं. मेरे दरवाजे और आंगन में एक आदमी मरा पड़ा है और ये सब लोग भाग गए हैं क्या कहेंगे पुलिस जब आएगी?’ सामने से सवाल किया जाता है- वो लोग हैं कौन? शशि की पत्नी कहती है- पुलिस वाले हैं. विकास भैया ने मारा है…. इन सब लोगों ने मारा है.

अब इस टीवी एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, हॉस्पिटल में एडमिट

इसके बाद फोन के पीछे से आवाज आती है कि सबसे पहले फोन नंबर डिलीट कर दो. शशि की पत्नी आगे कहती है, ‘भैया मोबाइल स्विच ऑफ करके छुपा दे रहे हैं.’ इस बीच आगे से आवाज आती है- ये वाले नंबर डिलीट कर दो. तुम्हें नहीं पता… तुम बता देना कि अंदर थीं तुम, फोन ऑफ करके बैटरी हटा देना.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*